Post Office Scheme: किसान विकास पत्र या किसान विकास योजना उन निवेशकों के बीच सबसे लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं में से एक है, जिनके पास जोखिम लेने की क्षमता कम है. हाल ही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में संशोधन किया गया था. किसान विकास पत्र की ब्याज दर 6.9 प्रतिशत है, जबकि इस डाकघर योजना को 2020 में शुरू किया गया था. इसकी नई मैच्योरिटी पीरियड 124 महीने है. चूंकि, KVP एक केंद्र सरकार समर्थित योजना है, इसलिए डाकघर की इस योजना में निवेश करने के बाद निवेशक को सरकार से गारंटी मिलती है कि उसका पैसा गारंटेड रिटर्न के साथ सुरक्षित है.


निश्चित रिटर्न की गारंटी


पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र में ब्याज दर उपलब्ध वार्षिक ब्याज दर पर निवेश पीरियड के दौरान तय की जाती है. उदाहरण के लिए, यदि किसी ने जनवरी से मार्च 2023 तिमाही में डाकघर किसान विकास पत्र खाता खोला था, तो उसे अपनी निवेश अवधि तक 7.6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर मिलेगी. डाकघर किसान विकास पत्र खाता सुरक्षित और तय हो जाता है. हालांकि पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र पर सालाना ब्याज 7.6 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है. नए किसान विकास पत्र के तहत निवेशकों के पास अपना पैसा दोगुना करने का अभी भी मौका है.


ऐसे कर सकते हैं निवेश


अगर आप इस स्कीम के तहत निवेश करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक में संपर्क करना होगा. वहां मौजूद अधिकारी आपको गाइड कर देंगे कि निवेश कैसे करना है. आप कम अमाउंट के साथ भी इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं. ग्रामीण लोगों से लेकर शहर तक में लोग इस स्कीम में निवेश कर रहे हैं. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस से जुड़े किसी नए स्कीम में निवेश करे की सोच रहे हैं तो एक बार इसमें विचार कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: अगला नंबर आपका तो नहीं? फेक आईडी क्रिएट कर तेजी से हो रहा है फर्जीवाड़ा, जानिए इससे बचने का तरीका