Money For The Marriage: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ज्यादातर योजनाएं गरीबों और जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए लाई जाती है. इसीलिए सरकार गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को शादी करने के लिए आर्थिक सहायता देती है. 


केंद्र सरकार के अलावा अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी नागरिकों को शादी करने पर आर्थिक सहायता देती है. अलग-अलग राज्यों में यह राशि अलग होती है. चलिए आपको बताते हैं भारत में शादी करने पर सबसे ज्यादा रुपये किस राज्य में दिए जाते हैं. और किन लोगों को दी जाती है यह मदद. 


राजस्थान में दिए जाते हैं 10 लाख


भारत में शादी करने पर सबसे ज्यादा रुपये राजस्थान में दिए जाते हैं. राजस्थान सरकार द्वारा अंतर्जातीय है यानी इंटर कास्ट मैरिज करने पर 10 लाख रुपए दिए जाते हैं. राजस्थान सरकार राज्य में सामाजिक समानता को बढ़ाने के लिए अंतर्जातीय विवाहों को बढ़ावा देती है. इसीलिए अलग-अलग जातियों में शादी करने वाले लोगों सरकार द्वारा यह प्रोत्साहन दिया जाता है. 


पहले यह राशि 5 लाख रुपये थी. जिसे अब बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया था. राजस्थान सरकार द्वारा डॉक्टर सविता बेन अम्बेडकर अंतर्जातीय संशोधित विवाह योजना के तहत यह राशि दी जाती है. योजाना में पहले 5 लाख रुपये 8 साल फिक्सड डिपॉजिट में रख दिए जाते हैं. और बाकी के 5 लाख रुपये दोनों के जॉइंट बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते हैं. 


यूपी में दिये जाते हैं इतने रुपये


शादी के लिए गरीब जरूरतमंदों को भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी आर्थिक सहायता दी जाती है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत के तहत गरीब परिवार के ताल्लुक रखने वाली बेटियों को सरकार द्वारा शादी के लिए 51 हजार रुपये दिए जाते हैं. 


इन लोगों को मिलता है लाभ


यूपी सरकार की योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के सभी गरीब परिवारों को दिया जाता है. योजना के तहत लाभार्थी परिवार की सालाना इनकम 46080 रुपयों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. शहरी क्षेत्र में यह इनकम 56460 रुपयों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 


मध्य प्रदेश में दी जाती है सहायता


यूपी के अलावा एमपी सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी करने पर 51000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: ऐसे बंद करवा सकते हैं अपने नाम से चल रहे पुराने सिम कार्ड, नहीं होगी परेशानी