Income Saving Tips: ज्यादातर लोग फिजूलखर्ची के चक्कर में पैसे खर्च कर देते हैं, जिस कारण उनके महीने का बजट बिगड़ जाता है. कई ऐसे फिजूलखर्च हैं, जिसे कम करके आप न सिर्फ अपने इनकम को बचा पाएंगे, बल्कि फाइनेंशियल प्लानिंग करके अपने पैसों को बढ़ा सकते हैं. इसमें दोस्तों को दावत देने से लेकर किसी स्पेशल दिन पर सेलिब्रेशन तक कई आदतों में सुधार की आवश्यकता है, जिससे आपके महीने का बजट खराब न हो और आप इस इनकम का सही जगह पर इस्तेमाल कर सकें. 


यहां कुछ ऐसे ही तरीके बताए गए हैं, जिसकी मदद से आप अपने फीजूलखर्ची पर लगाम लगा सकते हैं. आइए जानते हैं वे 6 तरीके, जिसे अपनाकर पैसों की अच्छी सेविंग की जा सकती है. 


अपने खर्च का बजट बनाएं 


ज्यादातर लोगों को देखा जाता है कि वे अपने महीने के खर्च को मैनेज नहीं कर पाते और अपनी सेविंग को इधर-उधर खर्च करते रहते हैं. इस कारण महीने से पहले ही उनका बजट खत्म हो जाता है. ऐसे में आपको एक महीने का बजट तैयार करना होगा और फिर उसी अनुसार रुपये को खर्च करना चाहिए. 


खाली समय में खरीदारी करें 


लोगों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब वे खरीदारी करने जा रहे हैं तो उनके पास खाली समय हों, ताकि वे सोच समझकर ही रुपये का इस्तेमाल कर सकें और ज्यादा महंगे चीजों से बच सकें. 


बचत करने की आदत अपनाएं 


अगर आपके पास अभी तक बचत करने की आदत नहीं है तो यह तरीका आपको जल्द अपना लेना चाहिए, क्योंकि इससे आपके इनकम की बचत होगी और अगर इन रुपये को सही जगह निवेश करते हैं तो इनकम भी बढ़ेगी. आप अपने इनकम को म्यूचुअल फंड, बैंक एफडी और सरकारी योजनाओं जैसी जगहों पर जमा कर सकते हैं. 


स्मार्ट खरीदारी करें 


अगर आप घर के सामान या महीने के बजट की खरीदारी कर रहे हैं तो आपको थोक में इन सामानों की खरीदारी करनी चाहिए, क्योंकि इससे आपका खर्च कम होगा. साथ ही आपको डिस्काउंट और ऑनलाइन और दुकानों से सामनों के दाम की तुलना भी करनी चाहिए. 


खरीदारी ऐप्स को बार-बार चेक करना बंद करें 


ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स को बार-बार खरीदारी करने से बचना चाहिए और इसे बार-बार चेक करने से भी बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके यूज के ​हिसाब से डिस्काउंट आदि को कम कर देते हैं. 


तनाव के कारण भी हो सकता है ज्यादा खर्च 


कई लोग ऐसे होते हैं, जो तनाव या किसी परिवारिक समस्या के कारण ज्यादा खर्चीलें हो जाते हैं. ऐसे समय में आपको चीजों पर ज्यादा पैसा खर्च करने से बचना चाहिए.