Tips For Keeping Safe Walls From Dampness: मानसून के मौसम में लोगों के गर्मी से तो राहत मिली है. लेकिन मानसून की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कई राज्यों में भयंकर बारिश हो रही है. और इस वजह से बाढ़ की स्थिति भी बनाई है. तो कई शहरों में पानी घरों में घुस चुका है. सड़कों पर लोग चल नहीं पा रहे हैं. सड़कें पानी से लबालब भरी हैं.


बारिश ने लोगों के लिए बहुत मुश्किल है खड़ी कर दी हैं. बरसात के इस मौसम में न सिर्फ सड़कों पर पानी भर रहा है. बल्कि घरों को भी नुकसान पहुंच रहा है. काफी बारिश से घरों के खिड़की दरवाजे भी खराब हो रहे हैं. तो वहीं साथ में सीलन की प्रॉब्लम भी बढ़ गई है. छतों से भी पानी टपकने की समस्या इन दिनों देखने को मिलती है. तो चलिए बताते हैं आपको किस तरह सीलन से बचा सकते हैं घर को. 


क्यों लगती है सीलन?


दरअसल मानसून के मौसम में बारिश के चलते दीवारों पर सीलन इसलिए लगती है. क्योंकि घर बनवाते वक्त अच्छी क्वालिटी की सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया होता. और न ही अच्छी क्वालिटी की ईंटों का इस्तेमाल किया जाता है. इस वजह से दीवार में सीलन लगने की समस्या शुरू होती है. 


कई बार लोग छतों की सफाई नहीं करते. और काफी दिनों तक छत पर पानी जमा होने की वजह से भी सीलन होने लगती है. तो दीवार के सहारे जो  ड्रेनेज पाइप गए होते हैं. उनमें ब्लॉकेज होने की वजह से भी सीलन होने लगती है. 


सीलन से कैसे बच सकते हैं? 



  • अगर आपको अपने घर को और दीवारों को मानसून के मौसम में सीलन से बचाना है. तो आप आप कुछ तरीकों को अपना सकते हैं. आपके घर में जहां ज्यादा सीलन होने का अंदेशा रहता है. उस जगह वाॅटर प्रोटेक्शन केमिकल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे सीमेंट को मिलाकर आप दीवार पर लगा सकते हैं. और सूख जाने के बाद आप इस पर पेंट कर सकते हैं. 

  • घर की छत में जिस जगह पानी जमा होता है मानसून के मौसम से पहले उस जगह की मरम्मत करवा लें. आप उस जगह प्लास्टर करवा सकते हैं. या फिर आप उस जगह भी वॉटरप्रूफिंग करवा सकते हैं.

  • मानसून के मौसम में घर के ड्रेनेज पाइप को भी साफ करा लेना सही रहता है. क्योंकि दीवारों पर इसकी वजह से भी इसीलिए आती है. अगर पाइप डैमेज हो गया है. तो उसकी मरम्मत करवानी भी जरूरी होती है.

  • मानसून स्टार्ट होने से पहले ही आप घर की दीवारों को चेक कर लें. अगर आपको दीवारों में कुछ दरारें नजर आती है तो उन दरारों को पुट्टी से भर सकते हैं. उन पर आप वाटर प्रूफ पेंट भी करवा सकते हैं.  


यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना से कई गुना ज्यादा पैसों का मिलता है मुफ्त इलाज, इस राज्य में मिल रही सुविधा