Indian Railway News: दिल्ली में मच्छरों को मारने और उनके लार्वा को पनपने न देने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई है. इसका नाम मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स रखा गया है. यह ट्रेन दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर पटरियों के आसपास दवा का छिड़काव करेगी.


अब आप हैरान होंगे कि क्या रेलवे ने ऐसी स्पेशल ट्रेन बनाई है, जिसमें दवा के छिड़काव वाली मशीनें इंस्टॉल की गई हैं तो यह गलत है. रेलवे ने खाली रैक वाली ट्रेन चलाई है. इसकी खाली रैक में ट्रकों को लादा गया है. इन ट्रकों के टैंक में दवा भर देते हैं. फिर क्षेत्रों में कर्मचारी इसका छिड़काव करते हैं. यह छिड़काव खासकर रेलवे लाइनों के इर्द-गिर्द चलेगा. रेलवे लाइनों पर अक्सर गंदगी के चलते मच्छरों का लार्वा मिलता है. पटरियों की नियमित साफ सफाई नहीं हो पाती है. इसीलिए यह इन क्षेत्रों में मच्छर ज्यादा पाए जाते हैं. 


डेंगू और मलेरिया की रोकथाम का रखा है लक्ष्य


इन दिनों डेंगू और मलेरिया बीमारियां बढ़ने की आशंका सबसे अधिक रहती है. बदलते मौसम और मच्छरजनित बीमारियों से लोग ग्रसित हो जाते हैं. इलाज में स्वास्थ्य हानि तो होती है. वहीं अच्छा खासा खर्चा भी हो जाता है. इसीलिए रेलवे ने ऐसी बीमारियों को रोकने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का निर्णय लिया. जिसके तहत मच्छर मार स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.


यह भी पढ़ें-


Indian Railway: रेलवे के अस्पतालों में लागू होगी आयुष्मान योजना, कार्डधारक फ्री में करा पाएंगे इलाज


Indian Railway News: रेलवे अगले महीने चलाएगा ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइमिंग