World Most Expensive Watermelon: गर्मी का मौसम शुरू होते ही कई तरह के फल का सीजन भी शुरू हो जाता है. आम के अलावा सबसे ज्यादा तरबूज खाया जाता है. एक तरबूज की कीमत गर्मी के मौसम में काफी कम हो जाती है. इसे ज्यादा से ज्यादा 20 रुपये प्रति किलो में खरीदा जा सकता है. 


दुनिया में एक तरबूज की ऐसी नस्ल है, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी. यह दुनिया का सबसे दुर्लभ तरबूज बोला जाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही तरबूज के बारे में बताने जा रहे हैं. यह दुनिया का सबसे महंगा तरबूज है. यह डेनसुक (Densuke Black Watermelon) प्रजाति के तरबूज हैं. इसे काला तरबूज के नाम से भी जाना जाता है. 


कहां पाया जाता है ये तरबूज 


दुनियां का सबसे महंगा तरबूज जापान के होकाइडो आइलैंड के उत्तरी भाग में पाया जाता है. यह इतना दुर्लभ है कि एक साल में इसके सिर्फ 100 पीस ही उगते हैं. इस कारण यह सभी जगहों पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं और इसकी कीमत इतनी ज्यादा होने का कारण है. ये बड़ी मुश्किल से मार्केट में मिलते हैं.  


कीमत उड़ा देगी होश 


यह आम तरबूज की तरह मार्केट में नहीं बिकता है. इस तरबूज की नीलामी हर साल की जाती है. इसे बड़े-बड़े खरीदार पाने के लिए बोली लगाता हैं. साल 2019 के दौरान इस तरबूज के लिए सबसे महंगी बोली लगी थी, जो 4 लाख रुपये थी. कोविड महामारी के दौरान इसके दाम में बड़ी कमी आई. हालांकि आज भी ये दुनिया का सबसे महंगा तरबूज है. 


क्या होती है खासियत 


इस तरबूज की ​बात करें तो इसका रंग चमकीला और काला होता है. यह आम तरबूज की तरह बिल्कुल नहीं होता है. इसके अंदर का हिस्सा कुरकुरा होता है. बाकी तरबूजों की तुलना में ये ज्यादा ​मीठा और कम बीज वाला होता है. जानकारी के मुताबिक, इस तरबूज की पहली फसल ही इतनी महंगी होती है. बाद के फसल से निकलने वाला फल कम 19 हजार रुपये तक में मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें 


Mobile PLI Scheme: पीएलआई योजना पर सरकार का होगा जितना खर्च, उससे ज्यादा हो चुकी है बढ़े टैक्स से कमाई