लाखों लाडली बहनों की तरह इन किसानों को भी नहीं मिलेगा किसान सम्मान योजना का पैसा, जान लें वजह
PM Kisan Yojana Rules: जहां महिलाओं को लाडली बहना योजना में लाभ नहीं मिलेगा. तो वहीं बहुत से किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभ नहीं मिलेगा. जानें क्या है इसकी वजह.

PM Kisan Yojana Rules: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से अपने राज्य के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं. सरकार की इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार महिलाओं के लिए अलग तौर पर योजनाएं लाती है. तो किसानों के लिए अलग तौर पर, तो युवाओं को लिए भी हाल ही में प्रदेश में पार्थ योजना शुरू की गई है. महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई जाती है.
मध्य प्रदेश के किसानों को केंद्र सरकार की योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ मिलता है. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना में से 1.63 लाख महिलाओं को लाभार्थी लिस्ट से बाहर किया गया है. जहां महिलाओं को इस योजना में लाभ नहीं मिलेगा. तो वहीं बहुत से किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभ नहीं मिलेगा. जानें क्या है इसकी वजह.
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
मध्यप्रदेश भारत के बड़े राज्यों में आता है. कृषि क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश बाकी कई प्रदेशों से आगे है. यहां एक बड़ी संख्या में किसान रहते हैं. केंद्र सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार की ओर से हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक राशि दी जाती है. मध्य प्रदेश के 87 लाख से भी ज्यादा किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फ्री योजनाओं से महिला वोटर्स में आया बड़ा उछाल, इन चुनावों का आंकड़ा दिला देगा यकीन
योजना में अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब इन किसानों को योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन इन 87 लाख किसानों में से कई किसानों को अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि सरकार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार इनमें से कई किसानों ने अबतक ई-केवाईसी और भू-सत्यापन जैसे कामों को पूरा नहीं गया है.
यह भी पढ़ें: Alimony को लेकर क्या कहता है कानून, चहल और धनश्री का तलाक हुआ तो कैसे होगा तय
कैसे करवा सकते हैं किसान ई-केवाईसी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ ले रहा कोई भी किसान ऑनलाइन अपनी ई-केवाईसी करवा सकता है. इसके लिए को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर देख रहे 'e-KYC' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. फिर एक नया पेज ओपन होगा उसमें आधार नंबर दर्ज करना होगा. आधार नंबर दर्ज करने के बाद 'Get OTP' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करना होगा. फिर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा. इसके बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्या अपने आधार कार्ड में बार-बार फोटो बदल सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
