(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुद्रा लोन पाने के लिए क्या करना होगा, किन लोगों को मिलता है इसका फायदा?
Mudra Loan Scheme: मुद्रा योजना के तहत बिजनेस के लिए लोन दिया जाता है. किन लोगों को मिलता है मुद्रा लोन और क्या है इसके लिए आवेदन देने का तरीका चलिए आपको बताते हैं.
Mudra Loan Scheme: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जाती है. सरकार द्वारा नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए तरह-तरह की योजनाएं लाई जाती है. आज के समय में भारत में बहुत से लोग स्टार्टअप और बिजनेस की ओर आकर्षित हो रहे हैं. भारत सरकार द्वारा ऐसे लोगों को उनका बिज़नेस खड़ा करने में, शुरू करने में सहायता दी जाती है.
इसके लिए भारत सरकार द्वारा साल 2015 में पीएम मुद्रा लोन योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत बिजनेस के लिए लोन दिया जाता है. किन लोगों को मिलता है मुद्रा लोन और क्या है इसके लिए आवेदन देने का तरीका चलिए आपको बताते हैं.
दिया जाता है तीन तरह का लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में तीन तरह के लोन दिए जाने का प्रावधान है. इन तीनों ही लोन में लोन की राशि अलग-अलग होती है. योजना के तहत शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन दिया जाता है. शिशु लोन में 50000 रुपये तक की राशि दी जाती है. तो वहीं किशोर लोन में 50000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है.
तो उसके साथ ही तरुण लोन में 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. जिसकी राशि अब बढ़कर 20 लाख रुपए तक कर दी गई. हालांकि यह 20 लाख रुपये उन्हीं लोगों को दिए जाते हैं. जिन्होंने पहले लिया गया तरुण लोन समय पर चुका दिया होता है.
इन लोगों को दिया जाता है लोग
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. आवेदकों को वह पूरी करनी होती हैं. लोन के लिए आवेदन देने वाले आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए. इसके साथ ही लोन लेने वाले आवेदक को किसी भी बैंक या फिर वित्तीय संगठन द्वारा डिफाल्टर घोषित नहीं किया जाना चाहिए.
उसकी क्रेडिट रिपोर्ट अच्छा होना चाहिए. इसके साथ ही वो जिस काम के लिए लोन ले रहा है. उसे उस काम के बारे में उसे जानकारी और अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही इस लोन का इस्तेमाल सिर्फ बिजनेस परपस के लिए ही किया जाना चाहिए तभी लोन दिया जाएगा.
कैसे लोन के लिए करें अप्लाई?
प्रधानमंत्री मंत्री मुद्र लोन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.mudra.org.in पर जाना होगा. इसके बाद जैसे ही आप आगे बढ़ते हैं आपको होम पेज पर ही तीन तरह के लोन शिशु,किशोर और तरुण लोन के ऑप्शन मिल जाएंगे आप अपनी जरूरत के तहत किसी भी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं.
इसके बाद आपको संबंधित एप्लीकेशन फार्म के लिंक पर क्लिक करना होगा उसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकालना होगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपको कुछ सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स अटैच करके फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा कर देना होगा अप्रूवल होने के बाद आपको लोन जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न भरने में हो गई है गलती तो घबराएं नहीं, ऐसे कर सकते हैं करेक्शन