Mukhyamantri Ayushman Jeevan Raksha Yojana: भारत में अगर सड़क हादसों की बात की जाए. तो साल 2022 के आंकड़ों के मुताबिक हर साल 4,61,000 से ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं. इन सड़क हादसों में तकरीबन 1,68,000 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इन हादसों में कई बार तो घायल व्यक्ति की मौत ऑन द स्पॉट हो जाती है. तो इनमें से कई लोग समय पर इलाज न मिल पाने के कारण जान गंवा देते हैं.


आपने कई बार देखा होगा लोग हादसा होने के बाद फोन पर वीडियो बनाते रहते हैं. लेकिन घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे नहीं आते. तो कई बार लोग इस डर से भी ऐसे मामलों में मदद नहीं करते की फिर उन्हें पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ेंगे. लेकिन राजस्थान में अब हादसा होने पर लोग घायलों की मदद के लिए तुरंत आगे बढ़ेंगे. क्योंकि राजस्थान सरकार ने एक नई स्कीम लागू कर दी है. जिसमें घायल की मदद करने पर पैसे दिए जाएंगे. 


राजस्थान में शुरू हुई मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए एक नई योजना शुरू कर दी है. इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना. इस योजना के तहत राजस्थान में सड़क हादसे में घायलों को नजदीकी चिकित्सा संस्थान अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.


10 हजार रुपये मिलेंगे


सरकार ने प्रदेश  के नागरिकों को घायलों की मदद करने को प्रेरित करने के लिए इस प्रोत्साहन राशि का ऐलान किया है. भजनलाल सरकार घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचने में मदद करने वाले लोगों को ₹10000 और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी. यह योजना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाएगी. 


ज्यादा लोग होने पर बांट दी जाएगी राशि


अगर किसी हादसे में किसी घायल की मदद करने के लिए एक से ज्यादा लोग आते हैं. तो सरकार द्वारा इन सभी लोगों को बराबर राशि बांट दी जाएगी. और इन सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे. बता दें हादसे की 5 दिनों के भीतर ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत उसे व्यक्ति के खाते में राशि भेज दी जाएगी जिसने घायल की मदद की है.


तो इसके साथ ही स्पीड पोस्ट के जरिए प्रशस्ति पत्र भेजा जाएगा. जो व्हाट्सएप पर भी भेजा जाएगा इसके साथ ही इस प्रशस्ति पत्र को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के पोर्टल से डाउनलोड भी किया जा सकता है. 


इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ


जहां राजस्थान सरकार घायल व्यक्ति की मदद करने वाले राज्य के आम नागरिक को ₹10000 और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित करेगी. तो वहीं इस मुख्यमंत्री आयुष्मान जी में रक्षा योजना के तहत घायल व्यक्ति के परिजनों को उसके सगे संबंधियों को योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: बस में यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर कैसे मिलता है इंश्योरेंस, जान लें ये जरूरी बात