Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: भारत के कई राज्यों की सरकारें अपने राज्य की महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती हैं. जिनका महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ होता है. ऐसी ही एक योजना दिल्ली सरकार ने भी शुरू करने का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार ने अपने बजट में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे.


योजना के लिए सरकार ने ₹2 करोड़ का बजट भी आवंटित कर दिया है. लेकिन योजना को लेकर अब तक दिल्ली की महिलाओं का यह सवाल है कि यह योजना कब शुरू होगी. अब जब 156 दिनों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से बाहर आ चुके हैं. तो महिलाओं में उम्मीद जगी है कि शायद अब योजना शुरू हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं क्या है योजना का फिलहाल स्टेटस और कब शुरू होने का है अनुमान. 


नए मुख्यमंत्री के आने के बाद शुरू हो सकती है योजना


दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने बजट में महिलाओं के मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को शुरू करने का जिक्र किया था. लेकिन अब इस बात को महीने बीत चुके हैं. और अब तक यह योजना शुरू नहीं हो पाई है. कयास लगाया जा रहे थे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रिहा होते ही इस योजना की फाइल को पास कर देंगे. 


यह भी पढ़ें: क्या नागरिकता और डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ नहीं है आधार कार्ड? जान लीजिए जवाब


लेकिन अब जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से छूटे हैं. तो उन्होंने इस्तीफे का भी ऐलान कर दिया है, यानी अब दिल्ली को कुछ ही दिनों में नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि अब नए मुख्यमंत्री के आने के बाद इस योजना का क्रियान्वयन शुरू हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: इन लोगों को एक नवंबर से नहीं मिलेगा गेहूं का एक भी दाना, जानें राशन कार्ड से क्यों कट जाएगा नाम?


किन महिलाओं को मिलेगा लाभ? 


दिल्ली सरकार की योजना में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए हर महीने उनके खाते में ₹1000 भेजे जाएंगे. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास दिल्ली का वोटर कार्ड होना जरूरी है. अगर कोई महिला दिल्ली में रह रही है लेकिन उसके पास वोटर कार्ड नहीं है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा.


योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के आवेदन फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही एक घोषणा पत्र भी जमा करना होगा. साथ ही आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी. बता दें इस योजना में सरकारी नौकरी करने वाली महिलाएं और टैक्स देने वाली महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: माझी लड़की बहिन योजना में इस तरह हो रहा गड़बड़झाला, जानें जालसाजों को कितनी मिल सकती है सजा?