दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है. चुनाव के ऐलान से पहले दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. यह प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. योजना के मुताबिक, दिल्ली की महिलाओं को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, चुनाव के बाद अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. 


खास बात यह है कि यह योजना दिल्ली की रहने वाली महिलाओं पर ही लागू होगी. यानी आपको मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड और दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड साथ रखना होगा. वोटर आईडी नहीं होने पर महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं होंगी. अब बड़ा सवाल यह कि जिन महिलाओं के पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड नहीं है और अगर अब वे वोटर आईडी बनवाती हैं तो क्या उन्हें योजना का लाभ मिलेगा? चलिए जानते हैं... 


अब वोटर कार्ड बनवाने पर मिलेगा लाभ?


दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है. ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली के मतदाताओं के वोटर आईडी बनवाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. यह प्रक्रिया चुनाव की घोषणा के 10 दिन पहले तक चलेगी. इसलिए अगर आप 18 साल के हैं और अभी तक वोटर आईडी नहीं बनवाया है, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. विशेष तौर पर जो महिलाएं मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, उनके पास वोटर आईडी के लिए आवेदन करने का मौका है. बता दें, अप्लाई करने के एक महीने के अंदर वोटर कार्ड घर आ जाता है. 


कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?


दिल्ली की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की टीम हर वार्ड में जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेगी. पंजीकरण कराने वाली महिलाओं को इस दौरान अपना वोटर आईडी कार्ड साथ रखना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं को एक कार्ड दिया जाएगा. यह कार्ड उन्हें संभाल कर रख रखना होगा. इसके बाद वेरीफकेशन होगा. सत्यापन होने के बाद महिलाओं को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 


ये महिलाएं होंगी पात्र


मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए वहीं महिलाएं पात्र होंगी, जो टैक्सपेयर्स नहीं हैं और किसी सरकारी योजना के तहत पेंशन लाभ नहीं ले रही हैं. महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए, इसके अलावा उनके पास दिल्ली का मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड होना जरूरी है. सरकारी कर्मचारियों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 


आवश्यक दस्तावेज



  • वोटर आईडी

  • आधार कार्ड

  • आवास प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • शपथ पत्र 


यह भी पढ़ें: आपका कुरियर मिस हो गया है.. क्या आपको भी आ रहे ऐसे मैसेज तो हो जाएं सावधान, घात लगाकर बैठे हैं स्कैमर्स