Mukhyamantri Maiya Samman Yojana:  भारत के तमाम राज्यों की सरकारें अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती हैं. इनमें से कुछ योजनाएं कुछ खास तबकों के लोगों के लिए होती हैं. जिन्हें सरकार लाभान्वित करती हैं. तो कुछ योजनाएं खास तौर पर बुजुर्गों को ध्यान में रखकर लाई जाती है. भारत के तमाम राज्यों की सरकारें केंद्र सरकार के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लेकर आती हैं.


हाल ही में झारखंड सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए एक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना. इसके तहत महिलाओं को सालाना 12000 रुपये दिए जाते हैं. योजना में आवेदन शुरू हो चुके हैं. किस तरह होगा योजना में आवेदन चलिए बताते हैं. 


आवेदन जमा होने शुरू हुए


झारखंड सरकार की  मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं हर महीने राज्य सरकार 1 हजार रुपये देगी. यानी सालाना 12000 रुपये लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे. योजना के तहत आवेदन जमा होने शुरू हो चुके हैं. जो भी महिलाएं इस योजना के तहत लाभ लेना चाहती हैं. वह जल्द से जल्द योजना में आवेदन फार्म जमा कर दें. उसके साथ ही संबंधित दस्तावेज भी जमा कर दें. ताकि जैसे ही सरकार लाभ की राशि महिलाओं के खाते में भेजें. उन्हें लाभ मिल सके.


इन महिलाओं को मिलेगा लाभ


झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं को कुछ पत्रताओं को पूरा करना होगा. इस योजना में आवेदन देने वाली महिलाओं को झारखंड राज्य का मूल निवासी होने पर ही लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं की उम्र 21 साल से लेकर 50 साल तक के बीच होनी जरूरी है. तो वहीं आवेदन करने वाली महिलाओं का परिवार अंत्योदय श्रेणी में शामिल होना जरूरी है. तभी उन्हें लाभ मिल सकेगा.


यह दस्तावेज जरूरी


योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. जिनमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है. जिन महिलाओं का खुद का नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं है वह अपने पिता या पति के राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं. 


इस तरह करें आवेदन


 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर योजना के लिए फार्म हासिल कर सकती हैं. यह फॉर्म महिलाओं को बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा. फार्म हासिल करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. तो साथ ही संबंधित दस्तावेज उसके साथ अटैच करके फॉर्म आंगनवाड़ी में जमा कर देना होगा. 


यह भी पढ़ें: बच्चों को हर महीने मिलते हैं 2500 रुपये, इस राज्य की योजना में कर सकते हैं आवेदन