इन महिलाओं को सरकार देगी 12000 रुपये, हर महीने 15 तारीख को खाते में पहुंचेंगे पैसे
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार प्रदेश की महिलाओं के लिए नई योजना लाई है. इसके तहत उन्हें सालाना 12 हजार रुपये दिए जाते हैं. किन योजना को मिलता है लाभ. चलिए बताते हैं.
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें बहुत सी योजनाएं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चलाई जाती हैं. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है.
हाल ही में झारखंड सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है. योजना का नाम है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना है. इस योजना में महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये दिए जाते हैं. किन महिलाओं को दिया जाता है इस योजना में लाभ. क्या है इसके लिए पात्रता. चलिए आपको बताते हैं.
इन महिलाओं को मिलता है लाभ
झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं के सालाना 12 हजार रुपये दिए जाते हैं. सानी हर महीने हजार रुपये की आर्थिक सहायता उन्हें दी जाती है. सरकार इस योजना के तहत अंत्योदय श्रेणी में शामिल परिवारों की महिलाओं को लाभ देती है.
योजना में आवेदन देने के लिए महिलाओं की उम्र 21 साल से लेकर 50 साल के बीच होनी चाहिए. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग इस योजना को संचालित किया जाता है. योजना के तहत अब तक 37 लाख से ज्यादा आवेदन जमा हो चुके हैं.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदन देने के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. आवदेन के लिए महिलाओं के पास पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और राशन कार्ड की फोटोकॉपी होनी जरूरी है. जिन महिलाओं के नाम किसी राशन कार्ड में दर्ज नहीं है. वह महिलाएं अपने पति या पिता के राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं.
हर महीने 15 तारीख को पहुंचेंगे पैसे
झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पहली किस्त 21 अगस्त को जारी की जाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली किस्त की राशि जारी करेंगे. इसके साथ ही जानकारी के अनुसार राज्य सरकार हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के खाते में योजना की किस्त डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत भेजी जाएगी.
कैसे करें योजना में आवदेन?
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाना होगा. वहां से उन्हें इस योजना के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा. आवेदन फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद उसे संबंधित दस्तावेजों के साथ अटैच करने के बाद आंगनवाड़ी केन्द्र में जमा कर देना होगा.
यह भी पढ़ें: कैसे बुक कर सकते हैं ट्रेन का सर्कुलर टिकट, यात्रा में मिल जाते हैं इतने ब्रेक?