Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. इनमें अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. सरकार की बहुत सी योजनाएं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी होती हैं. और सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य की महिलाओं के लिए योजनांए लेकर आती हैं. 


हाल ही में झारखंड सरकार ने भी प्रदेश की महिलाओं के लिए एक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना. योजना में किस तरह से 18 साल की महिलाओं को मिलने लगा है लाभ. कैसे आएंगे उनके खाते में पैसे. चलिए आपको बताते हैं क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया. 


18 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाओं को मिलेगा लाभ 


झारखंड सरकार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. बता दें पहले इस योजना के तहत 21 साल से 50 साल की महिलाओं को ही लाभ दिया जाना था. लेकिन सरकार ने अब 18 साल से लेकर 20 साल की महिलाओं को भी इस योजना में छूट देते हुए उन्हें भी लाभ लेने का मौका दिया है. यानी कि अब इस योजना में 21 से 50 नहीं बल्कि 18 से 50 साल तक की महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: कौन खुलवा सकता है लड़की का सुकन्या खाता, जानें क्या लगते हैं दस्तावेज


मिलेंगे 12000 हजार रुपये


झारखंड सरकार मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे. यानी सालाना महिलाओं को ₹12000 मिलेंगे. महिलाओं को यह राशि सीधे उनके खाते में डीबीटी यानी डायरेक्ट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत भेजी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त कभी नहीं फंसेगी फ्रॉड की फांस, बस ये पांच बातें हमेशा रखें याद


इस तरह करें आवेदन


योजना में आवदेन करने वाली महिलाओं का परिवार अंत्योदय श्रेणी में शामिल होगा. तभी उन्हें लाभ मिल पाएगा. योजना में आवेदन करने के लिए महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर योजना के लिए फार्म हासिल कर सकती हैं. यह फॉर्म महिलाओं को बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा. फार्म हासिल करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. तो साथ ही आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे संबधित दस्तावेजों को साथ अटैच करके फॉर्म आंगनवाड़ी में जमा कर देना होगा. 


यह भी पढ़ें: बिल्डिंग गिरने पर मजदूरों की हो जाती है मौत, क्या उन लोगों का भी होता है कोई इंश्योरेंस?