मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना में कौन सी महिलाएं कर सकती हैं आवेदन?
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को सरकार द्वारा हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. चलिए जानते हैं किन महिलाओं को मिल सकता है लाभ.
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: केन्द्र सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं लेकर आती है. सरकार की योजनाएं अलग-अलग लोगों को ध्यान में रखते हुए लाई जाती हैं. खास तबकों के लोगों की जरूरतों को देखते हुए सरकार उनके हित के तहत योजना चलाती है. केंद्र सरकार जहां अपने देश के नागरिकों के लिए योजना चलाती है. तो वहीं राज्य सरकार है भी अपने राज्य के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए योजनाएं चलाती हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना. योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को सरकार द्वारा हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. चलिए जानते हैं इस योजना के तहत किन महिलाओं को मिल सकता है लाभ. और क्या है योजना में आवेदन करने की प्रोसेस.
यह महिलाएं कर सकती हैं योजना के लिए आवेदन
महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के अनुरूप ही है. इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार हर महीने लाभार्थी महिलाओं को खाते में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 1500 रुपये भेजेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजित पवार ने इसी महीने योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. योजना के तहत राज्य की महिलाओं के कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा.
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के जरिए उन महिलाओं के लाभ दिया जाएगा. जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हैं. महिलाओं के परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही लाभार्थी महिलाओं के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. योजना में आवेदन के लिए महिलाओं की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए.
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना में आवेदन देने के लिए लाभार्थी महिलाओं के पास कुछ अहम दस्तावेज होने चाहिए है. इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, , राशन कार्ड, इंटरमीडिएट की मार्कशीट,निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ,फोन नंबर और बैंक अकाउंट डीटेल्स जरूरी है. मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना में आवेदन का फॉर्म डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इन दस्तावेजों के साथ ही फार्म को भरकर जमा करना होगा. सरकार ने इस योजना के लिए फिलहाल पोर्टल नहीं बनाया है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में टीटीई के पास होते हैं ये अधिकार, ज्यादा बहस करने पर जा सकते हैं जेल