Mukhyamantri Medhavi Chatra Yojana: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं लेकर आती है. इन योजनाओं का सीधा लाभ देश के नागरिकों को होता है. तो केंद्र सरकार के साथ ही अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है. जिनमें जरूरतमंदों और गरीब लोगों को लाभ दिया जाता है.
हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक नई योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना, इस योजना के जरिए हरियाणा सरकार अपने राज्य के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगी. इसी स्कॉलरशिप में 1,11000 रुपये सीधे छात्रों के खाते में भेजे जाएंगे. किन छात्रों को मिल पाएगा इस योजना के तहत लाभ क्या है इसके लिए पात्रता चलिए आपको बताते हैं.
अनुसूचित वर्ग के छात्रों को मिलेगा फायदा
हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने प्रदेश के अनुसूचित वर्ग के छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का लाभ प्रदेश में अनुसूचित वर्ग के छात्रों को दिया जाएगा. योजना के तहत सरकार की ओर से 1,11,000 रुपये की आर्थिक सहायता अनुसूचित वर्ग के छात्रों को दी जाएगी.
बता दें योजना में आवेदन देने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. यह योजना छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता देने के लिए है. योजना के तहत जो छात्र 12वीं क्लास के एग्जाम्स में 90% से ज्यादा मार्क्स लेकर आता है. उस छात्र को 1,11,000 रुपये दिए जाएंगे. यह राशि सीधे छात्र के खाते में भेजी जाएगी.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
हरियाणा की मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के तहत अनुसूचित वर्ग के छात्रों को आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज जमा करने जरूरी होंगे. इनमें 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, हरियाणा जाति प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक इनकम का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता डीटेल्स और हरियाणा का निवासी प्रमाण पत्र शामिल है.
कैसे करें योजना में आवेदन ?
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. पोर्टल पर पहले आपको रजिस्ट्रेशनकरना होगा. इसके बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन कर करना होगा. इसके बाद आपको सर्च बार में जाकर 'Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana' नाम लिख कर सर्च करना होगा.
फिर आपको फैमिली आईडी नंबर दर्ज करनी होगी. फिर सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जो नंबर आपकी फैमिली आईडी में दर्ज है उस पर ओटीपी आ जाएगा वह दर्ज करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने परिवार के सदस्यों के नाम आएंगे. इनमें जिसके नाम योजना का लाभ लेना है उसे सिलेक्ट करना होगा. फार्म भरने के बाद डॉक्युमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर देें.
यह भी पढ़ें: बिना बात के सड़क पर लगा है ट्रैफिक जाम? इस नंबर पर पुलिस को दें जानकारी