देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के रहवासियों को महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Diwas 2023) का एडवांस गिफ्ट मिल गया है. मुंबईवासियों के लिए मेट्रो से सफर करना सस्ता हो गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने शनिवार शाम में इसकी जानकारी दी. उन्होंने इसके साथ ही बताया कि कम किराये का लाभ किन लोगों को मिलेगा और यह बदलाव कब से लागू होगा.
इतनी मिलेगी रियायत
हर साल 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके ऐन पहले मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई मेट्रो के किराये में कमी का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि मुंबई मेट्रो की रियायती दरें महाराष्ट्र दिवस यानी 1 मई 2023 से लागू होंगी. उन्होंने कहा कि इसका लाभ 65 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग यात्रियों और 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा. ये लोग किराये पर 25 फीसदी रियायत का लाभ उठा पाएंगे.
इस कार्ड की पड़ेगी जरूरत
मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि इस योजना का लाभ उन हजारों यात्रियों को होगा, जिनके पास नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी मुंबई वन है. बयान में कहा गया कि जिन यात्रियों के पास मुंबई वन पास होगा, उन्हें 45 या 60 ट्रिप पर रियायती किराये का लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया गिफ्ट
मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई मेट्रो के किराये में इस कमी को मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड और मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से गिफ्ट करार दिया. मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड मेट्रो लाइन 2ए और 7 का परिचालन व रखरखाव करती है. रियायती किराये का लाभ इन दो लाइनों पर मिलेगा.
ऐसे मिलेगा छूट का लाभ
मेट्रो 2ए लाइन दहिसर ई और डीएन नगर को कनेक्ट करती है, जबकि मेट्रो लाइन 7 अंधेरी ईस्ट और दहिसर ईस्ट को जोड़ती है. रियायती किराये का लाभ उठाने के लिए दिव्यांग लोगों को दिव्यांगत का मेडिकल या सरकारी सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इसी तरह सीनियर सिटिजन्स को आयु प्रमाण पत्र की जरूरत होगी. रियायत का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल आईडी के साथ अपना या अपने परिजनों का पैन कार्ड दिखाना होगा.
पहले से मिल रही ये छूट
शिंदे सरकार ने बताया कि उसने पहले से ही राज्य के नागरिकों को रियायती दर पर सफर करने की सुविधा दी हुई है. सरकार ने स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों में सीनियर सिटिजन्स के लिए यात्रा करना फ्री कर दिया है, जबकि महिला यात्रियों को किराये पर 50 फीसदी की छूट दी जाती है.
ये भी पढ़ें: रजिस्ट्रेशन में आई कमी, फिर भी मुंबई में स्टाम्प ड्यूटी से रिकॉर्ड कमाई