भारत में नमो भारत रैपिड रेल शुरू, किराए से लेकर स्पीड तक जानें हर चीज के बारे में
Namo Bharat Rapid Rail: 16 सितंबर से भारत में शुरू हुई नमो भारत ट्रेन का संचालन. जानें कितनी होगा ट्रेन का किराया और क्या होगी ट्रेन की स्पीड. चलिए आपके बतातें हैं ट्रेन से जुड़ी यह जानकारी.
Namo Bharat Rapid Rail: कल यानी 16 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर थे, जहां उन्होंने देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल सेवा की शुरुआत की. पहले इस ट्रेन का नाम वंदे भारत मेट्रो था, लेकिन अब इसका नाम नमो भारत रैपिड रेल कर दिया गया है.
यह ट्रेन अहमदाबाद से भुज के बीच का सफर तय करेगी हफ्ते में छह दिन यह ट्रेन चलेगी. सुबह 5:05 पर यह ट्रेन भुज से चलेगी और 5 घंटे 45 मिनट बाद 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. उसके बाद वापसी के लिए शाम 6:30 बजे अहमदाबाद से ट्रेन रवाना होगी और रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी. नमो भारत रैपिड रेल 9 स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी. हर स्टेशन पर 2 मिनट का हाॅल्ट होगा. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. चलिए आपको बताते हैं कि कितना होगा नमो भारत रैपिड रेल का किराया और क्या होगी इसकी स्पीड?
कितना होगा किराया?
नमो भारत रैपिड रेल के शुरू होने के साथ ही लोगों में इसका किराया जानने की उत्सुकता बढ़ रही है. नमो भारत रेपिड रेल का न्यूनतम किराया 30 रुपये का होगा. इसमें आपको सुपरफास्ट सरचार्ज, रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी भी देना पड़ेगा. अगर आप इस रेल में 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो फिर आपको इसके लिए 60 रुपये और जीएसटी के साथ और भी चार्जेज देने होंगे. इससे बाद की यात्रा पर हर किलोमीटर पर 1.20 रुपये का किराया बढ़ता जाएगा. अगर कोई इशमें सीजन टिकट लेता है. उसे फायदा होगा. नमो भारत रैपिड रेल में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें: राशन के लिए कार्ड धारकों को अब नहीं लगाना होगा अंगूठा, योगी सरकार ने योजना में किया बड़ा बदलाव
कितनी होगी ट्रेन की स्पीड?
नमो भारत रैपिड रेल की स्पीड की बात की जाए तो यह 110 किलोमीटर पर के आसपास होगी. नमो भारत रैपिड रेल 5 घंटे 45 मिनट में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे, जिनमें 1150 यात्री बैठकर सफर कर पाएंगे. इसके अलावा 2,058 यात्री ट्रेन में खड़े होकर सफर कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Train Cancelled: रेलवे ने बढ़ाई लोगों की मुसीबतें, सितंबर में किया इन ट्रेनों को कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
मिलेंगी ये सुविधाएं
नमो भारत रैपिड रेल में आपको एसी कोच के साथ बढ़िया सोफे मिलेंगे. इसके साथ ही ट्रेन में धुआं डिटेक्ट करने वाला सेंसर भी लगा होगा. इसके साथ ही टॉकबैक सिस्टम भी होगा, जिससे यात्री ड्राइवर से बात कर पाएंगे. ट्रेन में फोन चार्जिंग स्टेशन, सीसीटीवी कैमरा, एलईडी लाइटिंग और सेंट्रल कंट्रोल ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर होंगे.
यह भी पढ़ें: 550-650, 750 या 850? लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना जरूरी, इससे ईएमआई पर कैसे पड़ता है असर