Pm Modi: आयुष्मान भारत योजना के लिए कुछ हफ्तों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब 70 साल और उससे ज्यादा वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. जिसके लिए आयुष्मान कार्ड बनना भी शुरू हो गए हैं, लेकिन अब नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और बंगाल के लोगों से माफी मांगी है और कहा है कि मैं इन दो राज्यों के लोगों की सेवा नहीं कर पाऊंगा. दरअसल, दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारें भारत सरकार की 70 साल से ज्यादा वाले लोगों को आयुष्मान कार्ड देने की योजना से खुद को दूर रख रही है, जिसके चलते वहां के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने मांगी माफी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की. लेकिन अगले ही पल पीएम मोदी ने दिल्ली और बंगाल के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीतिक हितों की वजह से दिल्ली और बंगाल ने इसे लागू करने से मना कर दिया है, और वे लोग इसमें परेशानी खड़ी कर रहे हैं. आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना में सभी 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर दुकानों में खूब बेचा जा रहा है नकली घी, इस तरह कर सकते हैं असली-नकली में फर्क
अब 70 साल से ज्यादा उम्र वालों का हो सकेगा मुफ्त इलाज
बताते चलें कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अब भारत के 70 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा. सरकार की ओर से इन्हें नये कार्ड जारी किए जाएंगे. अगर 70 साल या उससे ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों का परिवार पहले से ही आयुष्मान योजना के तहत लाभ ले रहा है. तो फिर बुजुर्ग को अलग से ₹500000 तक का कवर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर बेटी के लिए करें इस स्कीम में निवेश, भविष्य के लिए नहीं करनी होगी फिर कोई चिंता
पीएम मोदी ने अप्रैल में की थी घोषणा
आपको बता दें कि इस योजना में किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं रखी गई है. न ही इसमें इनकम को लेकर कोई क्राइटेरिया बनाया गया है. बता दें इसी साल अप्रैल के महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की घोषणा की थी. अब इस योजना को लागू करने से दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ने मना कर दिया है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों के लोगों से क्षमा मांगी है. माफी मांगते हुए पीएम ने कहा कि वो दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों की सेवा नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: इस तारीख के बाद से कैंसिल कर दिए जाएंगे, इन लोगों के राशन कार्ड