राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर होने वाले हैं राजस्थान के लाखों राशन कार्ड धारक, नहीं मिलेगा गेहूं-चावल और सिलेंडर
Rajasthan Ration Card Holders: अब राजस्थान के इन राशन कार्ड धारकों को ना गेहूं, चावल और सिलेंडर यह सुविधाएं नहीं मिलेंगी. क्या है इसके पीछे कारण चलिए आपको बताते हैं.
Rajasthan Ration Card Holders: भारत में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो दो वक्त के खाने तक का इंतजाम तक नहीं कर पाते. इस तरह के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए भारत सरकार खाने की व्यवस्था करती है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भारत सरकार इन लोगों को बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है. तो उसके साथ ही कई लोगों को फ्री राशन भी दिया जाता है.
राशन कार्ड के लिए सरकार ने कई पात्रताएं तय की होती है. उसी के आधार पर लोगों को यह सुविधा दी जाती है. सरकार इसके लिए राशन कार्ड जारी करती है. राजस्थान में करोड़ों राशन कार्ड धारक हैं. इन सभी के लिए एक बड़ी खबर आई है. अब राजस्थान के इन राशन कार्ड धारकों को ना गेहूं, चावल और सिलेंडर यह सुविधाएं नहीं मिलेंगी. क्या है इसके पीछे कारण चलिए आपको बताते हैं.
इन राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेंगी सुविधाएं
राशन कार्ड पर लोगों को न सिर्फ कम कीमत पर राशन मिलता है. बल्कि इसके साथ ही उन्हें और भी सुविधाएं मिलती हैं. राजस्थान में न सिर्फ कम कीमत पर राशन बल्कि लोगों को कम कीमत पर गैस सिलेंडर भी मिलता है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का भी ऐलान किया है. जिससे प्रदेश के कई हजार राशन कार्ड धारकों को फायदा हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कैसे पता लगेगा कि कोई आयुष्मान कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं? खुद जान लें हर बात
लेकिन अब बहुत से राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली है सुविधा बंद हो जाएगी. क्योंकि बता दें सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है. जिन राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी नहीं होगी. उन राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल समेत गैस सिलेंडर भी नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में में गीजर के इस्तेमाल से आता है ज्यादा बिल, इन टिप्स से होगी हजारों की बचत
ऐसे करवाएं राशन कार्ड की ई-केवाईसी
जिन राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. वह अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने साथ अपना आधार कार्ड ले जाना होगा और राशन कार्ड ले जाना होगा. राशन की दुकान पर ऑपरेटर उनकी राशन कार्ड की डिटेल्स दर्ज करेगा. इसके बाद आपके आधार कार्ड में लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा जो ऑपरेटर को बताना होगा. आखिर में बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट्स से केवाईसी की प्रक्रिया कंपलीट हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: कोहरे से ट्रेन कितने घंटे लेट होगी तो मिलेगा फुल रिफंड, जान लें रेलवे नियम में हुए नए बदलाव