नवरात्रि पर इस राज्य के राशन कार्ड धारकों को मिला तोहफा, ये दो चीजें भी फ्री बांटेगी सरकार
Tripura Government Navratri Gift: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के मौके पर अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए एक तोहफे का ऐलान कर दिया है. राशन कार्ड धारकों को यह दो चीजें मुफ्त दी जाएंगी.
Tripura Government Navratri Gift: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी यजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग तबकों के लोगों को इसका लाभ मिलता है. सरकार ज्यादातर योजनाएं गरीब-जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर लाती है. भारत में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं. जो वक्त की रोटी का बंदोबस्त भी रोजाना नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को सरकार कम दर पर राशन मुहैया करवाती है.
इनके लिए फ्री राशन योजना चलाती है. देश के सभी राज्यों में इन लोगों को यह सुविधा मिलती है. इसके लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है. राशन कार्ड पर सरकार की और भी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है. हाल ही उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा ने नवरात्रि के मौके पर अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए एक तोहफे का ऐलान कर दिया है. इस नवरात्रि सभी राशन कार्ड धारकों को यह दो चीजें मुफ्त दी जाएंगी.
त्रिपुरा सरकार राशन कार्ड धारकों को देगी तोहफा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को तोहफा देते हुए 2 किलो आटा और 1 किलो चीनी दिए जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही दुर्गा पूजा उत्सव से पहले सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को 500 ग्राम सूजी भी फ्री देगी. खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहले राशन कार्ड धारकों को यह चीजें रियायती दर पर दी जाती थीं. लेकिन इस बार यह बिल्कुल मुफ्त दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में जल्दबाजी के चक्कर में अक्सर लोग कर देते हैं ये गलती, ध्यान रखें नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना
खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री ने दिया बयान
त्रिपुरा सरकार के इस फैसले को लेकर सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि 'हम हर साल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से रियायती दरों पर ये वस्तुएं उपलब्ध कराते हैं, लेकिन मुफ्त में नहीं. इस बार, हालांकि, सरकार ने यह एक विशेष निर्णय लिया है क्योंकि बाढ़ के कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है.' इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में आगे बात करते हुए बताया कि 'राज्य में लगभग 3000 मीट्रिक टन चीनी पहले ही आ चुकी है और और भी आने वाली है। राशन की दुकानों ने चीनी का वितरण शुरू कर दिया है.'
यह भी पढ़ें: आवेदन के बाद कितने दिन में मिलता है आयुष्मान कार्ड? जान लीजिए काम की बात
पुराने राशन कार्ड बदले जाएंगे पीवीसी में
इसके साथ ही खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया कि राज्य में मौजूद सभी पुराने राशन कार्डों को अब जल्द ही पीवीसी यानी स्मार्ट कार्ड में बदल दिया जाएगा. जल्द ही सभी को नए कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना? इसमें 20 रुपये देकर मिलते हैं दो लाख रुपये