(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश की पहली 'सेमी हाई-स्पीड रीजनल रेल' इस नाम से चलेगी, NCRTC ने तय कर दिया दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का नाम, जानें
Delhi-Meerut Rapid Rail: एनसीआरटीसी ने दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल का नाम तय कर दिया है और इसका नाम जानकर आपको खुशी होगी.
Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल का नाम तय कर दिया गया है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एनसीआरटीसी ने इस ट्रेन के लिए नाम तय कर दिया है. भारत की पहली 'सेमी हाई-स्पीड रीजनल रेल' रेल सेवा को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने 'रैपिडएक्स' नाम दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे पर रैपिडएक्स सेवा के जरिये दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी.
रैपिडएक्स के नाम से जानी जाएगी ये ट्रेन
अधिकारियों ने कहा कि ये ट्रेन 'रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम' (आरआरटीएस) कॉरीडोर पर चलेंगी, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रमुख शहरी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए चलाने के लिए तैयार किया जा रहा है. इस सेवा को 'रैपिडएक्स' का नाम दिया गया है क्योंकि यह पढ़ने में सरल और विभिन्न भाषाओं में उच्चारण करने में आसान है.
एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने क्या कहा
एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने कहा, ''गति और प्रगति को दर्शाने के अलावा, नाम में 'एक्स' शब्द अगली पीढ़ी की तकनीक को दर्शाता है. यह युवाओं, आशावाद और ऊर्जा का भी प्रतिनिधित्व करता है.''
कब चलेगी दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल
गौरतलब है कि इस गलियारे पर 17 किलोमीटर लंबे साहिबाबाद-दुहाई खंड पर 2023 में ट्रेन संचालन की उम्मीद है, जबकि एनसीआरटीसी का पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कारिडोर को लोगों के लिए वर्ष 2025 तक खोलने का लक्ष्य है.
रैपिड रेल के और भी अपडेट जानें
भारत की पहली रैपिड रेल के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर शनिवार को दिल्ली खंड के लिए पहली सुरंग की खुदाई की खबर 8 अप्रैल को आई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी कि सुरंग खोदने वाली मशीन ‘सुदर्शन 4.1’ ने पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें
Adani Share Price: अडानी ग्रुप के शेयरों की मिलीजुली चाल, 5 शेयरों में गिरावट तो 5 शेयरों में उछाल