Nepal Bus Accident: भारत के लिए पड़ोसी देश नेपाल से एक बेहद बुरी खबर आई है. 40 भारतीय यात्रियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यूपी से चली यह बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी. जो कि नेपाल के तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. बस हादसे में अब तक 14 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है. हादसा आज सुबह 11:30 बजे हुआ था.


बता दें जब इस प्रकार के बस हादसे होते हैं. तो उनमें यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस दिया गया होता है. अगर हादसे में किसी यात्री की जान चली जाती है. या फिर कोई यात्री गंभीर रूप से घायल हो जाता है. तो ऐसे यात्रियों को इंश्योरेंस के पैसे दिए जाते हैं. इसके लिए यात्रियों को क्या करना होता है किसी खास बात का रखना होता है ध्यान. चलिए बताते हैं.


टिकट में ही कट जाते हैं इंश्योरेंस के पैसे


नेपाल में जो बस हादसा हुआ है वह  उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस थी. बता दें  उत्तर प्रदेश रोडवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश रोडवेज द्वारा इंश्योरेंस दिया जाता है. इस इंश्योरेंस की काॅस्ट बेहद कम होती है. यह एक रुपये से लेकर ढाई रुपये तक होती है. इसके पैसे टिकट से ही कट जाते हैं. यानी जब आप सफर करने के लिए टिकट लेते हैं.


तो उस दौरान ही आप इंश्योरेंस के पैसे भी चुका देते हैं. अगर ऐसे में कोई बस हादसा होता है तो फिर आपको उसे इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. यानी नेपाल में जो हादसा हुआ है इन में जिन यात्रियों ने टिकट लिए थे और वह हादसे का शिकार हुए हैं उन सभी को यूपी रोडवेज इंश्योरेंस की रकम मुहैया करवाएगी. 


बिना टिकट पैसेंजर्स को नहीं मिलेगा इंश्योरेंस


लेकिन इस रोडवेज इंश्योरेंस की एक खास बात यह होती है कि यह सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाता है. जिन लोगों ने टिकट ली होती है. भारत में कई बार देखने को मिला है कि लोग ट्रेनों में बसों में बिना टिकट लिए यात्रा करने लगते हैं. लेकिन जब हादसा होता है तो ऐसी स्थिति में इन लोगों का डबल नुकसान हो जाता है.


क्योंकि हादसे में चोट और ऊपर से इंश्योरेंस न मिलना. इसीलिए नियम भी बनाया गया है कि बस हो या ट्रेन हो आप टिकट लेकर ही सफर करें. इससे आप नियमों का पालन भी करेंगे और साथ ही ऐसी हादसे की स्थिति में आप कुछ ज्यादा आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा क्योंकि आपको इंश्योरेंस के पैसे मिल जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: Train Cancelled: रेलवे ने अगस्त-सितंबर के लिए कैंसिल की 52 ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट