(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं हो रहा बंद, कोई भी ट्रेन दूसरे स्टेशन पर नहीं होगी शिफ्ट
New Delhi Railway Station Train Shifted: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद होने की खबरें सुर्खियों में थीं. पीआईबी की ओर से जारी मैसेज में इसका खंडन किया गया है.
New Delhi Railway Station Train Shifted Rumers: भारत में रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. इनमें से बहुत से लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए यात्रा करते हैं. आंकड़ों के अनुसार करीब 6 लाख यात्री रोजाना नई दिल्ली स्टेशन से आवागमन करते हैं. बता दें कि इन सभी यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर काफी समय से वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया कि भारत की राजधानी नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन इस साल के अंत तक बंद होने वाला है. यह खबर गलत है. आइए आपको हकीकत से रूबरू कराते हैं.
यह है पूरा मसला
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडिवेलपमेंट के प्लान की खबरें काफी समय से चल रही हैं. इसके बाद जानकारी सामने आई कि नई दिल्ली स्टेशन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, लेकिन यह हकीकत नहीं है. रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होना है, लेकिन यह प्रोजेक्ट फिलहाल टाल दिया गया है. वहीं, पीआईबी ने साफ-साफ बताया है कि अगर सौंदर्यीकरण का काम होता भी है तो कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा. स्टेशन कभी बंद नहीं होगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी यह जानकारी
बता दें कि सोशल मीडिया पर बताया जा रहा था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा. इसके पीछे कारण बताया गया स्टेशन का पुनर्विकास यानी रीडिवेलपमेंट. वायरल न्यूज में दावा किया गया कि साल 2013 में रेल मंत्रालय द्वारा भारत के करीब 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास प्लान बनाया गया है. इसी रीडिवेलपमेंट प्लान के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा.
ट्रेनों के शिफ्ट होने का भी किया गया दावा
वायरल मैसेज में यह दावा भी किया गया कि पुनर्विकास योजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद किया जाना है. इस साल के अंत तक लगभग पुनर्विकास का काम शुरू हो चुका होगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 300 ट्रेनें चलती हैं. यह सभी रीडेवलपमेंट यानी पुनर्विकास के समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेनें चलना बंद हो जाएंगी. इन सभी ट्रेनों के नई दिल्ली के आस पास के स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.
चार साल काम बंद रहने का था दावा
वायरल न्यूज में दावा किया गया था कि पुनर्विकास के काम में रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा. इस काम में लंबा वक्त लग सकता है. पहले रीडिवेलपमेंट का यह काम एक साथ किए जाने का विचार था, लेकिन अब इसे अलग-अलग फेज में किया जा सकता है. साल 2023 के रेल मंत्रालय बजट में इसे लेकर जानकारी दी गई थी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के काम को पूरे होने में करीब चार साल का समय लग सकता है. यानी करीब 4 साल रेलवे स्टेशन बंद रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: Liquor Shops: दिल्ली में दो दिन बंद रहेंगीं शराब की दुकानें, जानें कब से कब तक रहेगी पाबंदी