दिवाली पर घर जाने के लिए नई दिल्ली से पकड़नी है ट्रेन, जान लें एंट्री के नए नियम
New Delhi Railway Station Entry Rule Changed: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिवाली तक एंट्री के लिए नियमों कुछ बदलाव कर दिया है. चलिए बताते हैं क्या हुए हैं बदलाव. अब कैसे हो पाएगी एंट्री.
New Delhi Railway Station Entry Rule Changed: दिवाली की तारीख अब बेहद नजदीक आती जा रही है. इस साल 31 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा दिवाली का त्योहार सभी लोग अपने परिवार के साथ मिलकर मनाना पसंद करते हैं. इसलिए जो लोग अपने घरों से बाहर काम के सिलसिले में रह रहे होते हैं. दिवाली के टाइम पर वापस अपने घर आने की कोशिश में होते हैं. इसीलिए कई लोग पहले ही ट्रेन की बुकिंग करवा चुके होते है.
इसी वजह से दिवाली के समय पर रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ जमा हो जाती है. हाल ही में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ी इकट्ठी होने के चलते भगदड़ मच गई थी. इसी को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिवाली तक एंट्री के लिए नियमों कुछ बदलाव कर दिया है. चलिए बताते हैं क्या हुए हैं बदलाव कैसे एंट्री हो पाएगी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर.
इस ओर से प्लेटफार्म 16 पर एंट्री बंद
नॉर्दर्न रेलवे की ओर से दिवाली और छठ के मौके पर यात्रियों की संख्या को काबू करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एंट्री को लेकर नियमों बदलाव कर दिया है. नॉर्दर्न रेलवे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया कि दिवाली और छठ के त्यौहार के मौके पर यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाते समय किन बातों का खास ध्यान रखना है. और कहां से एंट्री करनी है.
यह भी पढे़ं: क्या पटाखे से होने वाले हादसों के लिए है कोई खास इंश्योरेंस, इसके लिए कितना देना होगा प्रीमियम?
रेलवे की ओर से जारी की जानकारी के अनुसार फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म 16 के लिए एंट्री बंद कर दी गई है. प्लेटफॉर्म 16 के लिए रिजर्व्ड यात्री अजमेरी गेट साइड सर्कुलेटिंग एरिया से गेट नंबर 7 और गेट नंबर 10 से एंट्री करें. तो इसके साथ ही जो यात्री जनरल टिकट पर सफर करते हैं. वह अजमेरी गेट की ओर से हरे पथ से गेट नंबर 12 से एंट्री करेंगे. प्लेटफॉर्म 15-1 के लिए गेट नंबर 8 और 9 का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढे़ं: क्या स्टेशन पर टीटीई से बात करके ट्रेन में बिना टिकट बैठे तो नहीं लगेगा जुर्माना? जानें रेलवे का नियम
मेट्रो स्काईवॉक से एंट्री बंद
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के फोटो पर ब्रिज 2 के लिए डीएमआरसी के मेट्रो स्काईवॉक से एंट्री टेंपरेरी तौर पर बंद कर दी गई है. नॉर्दर्न रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है. रेलवे की प्रेस रिलीज में कहा गया है, "दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अधिक संख्या की संभावना को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) के दिल्ली मंडल ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) और आनंद विहार पर विशेष भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण उपायों को लागू किया है."
यह भी पढे़ं: क्या दिवाली पर दिल्ली में फोड़ सकते हैं पटाखे, जानें क्या हैं इसके लिए नियम?