New Delhi Railway Station New Rules: क्या है छठ पूजा वाला फॉर्मूला, जिससे रेलवे स्टेशन पर नहीं मचती है भगदड़; यात्रा से पहले जान लें ये नए नियम
रेलवे प्रशासन ने 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है. यानी अब सिर्फ वही यात्री प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे, जिनके पास यात्रा टिकट होगा.

New Delhi Railway Station New Rules: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए थे. घटना की वजह रेलवे स्टेशन पर भीड़ का बेकाबू हो जाना था. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर भीड़ को काबू करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. कहा जा रहा है कि महाकुंभ के लिए उमड़ रही भीड़ को काबू करने के लिए छठ पूजा वाला फॉर्मृला अपनाया गया है.
दरअसल, प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अपने समापन पर है. ऐसे में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक से बढ़ गई है. ऐसे में जानते हैं रेलवे प्रशासन का छठ पूजा फॉर्मूला क्या है, जिससे रेलवे स्टेशन पर भीड़ को काबू किया जाता है. यह तरीका कितना कारगर है और इसमें किस तरह से रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट किया जाता है?
रेलवे ने बंद किए प्लेटफॉर्म टिकट
रेलवे प्रशासन ने 26 फरवरी तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है. यानी अब सिर्फ वही यात्री प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे, जिनके पास यात्रा टिकट होगा. हालांकि, बुजुर्ग यात्री को छोड़ने के लिए स्टेशन के अंदर परिजनों को प्रवेश मिलेगा.
टिकट वाले ही यात्री कर पाएंगे प्रवेश
भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. केवल उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर एंट्री दी जाएगी, जिनके पास यात्रा टिकट होगा. इसके लिए एंट्री प्वाइंट पर टीटी और आरपीएफ की तैनाती की गई है. अगर आपका टिकट कंफर्म भी है, तब भी आपको ट्रेन की टाइमिंग से थोड़ी देर पहले ही अंदर आने दिया जाएगा.
लगानी होगी लाइन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों कतारबद्ध किया गया है. जनरल और स्लीपर कोच के पास सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है. सभी यात्रियों को लाइन में आने को कहा जा रहा है, जिससे ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी न मचे.
बनाए गए वेटिंग एरिया
छठ की तरह रेलवे स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया बनाया गया है. प्लेटफॉर्म पर उन्हीं यात्रियों को प्रवेश करने दिया जाएगा, जिनकी ट्रेन आने वाली होगी. इसके लिए वेटिंग एरिया में इंतजार कर रहे यात्रियों को सूचित किया जाएगा. इससे प्लेटफॉर्म पर एक साथ भीड़ नहीं उमड़ेगी.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन बनाने के लिए अंग्रेजों ने चला दी थी स्पेशल ट्रेन, क्यों किया था ऐसा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
