रीडेवलेपमेंट के बाद कैसा दिखेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, जानें क्या होंगी सुविधाएं
New Delhi Railway Station Redevelopment: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का री डेवलपमेंट. चलिए जानते हैं री डेवलपमेंट के स्टेशन पर यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
New Delhi Railway Station Redevelopment: साल 2023 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 508 रेलवे स्टेशनों के री डेवलपमेंट के लिए घोषणा की थी. जिसमें भारत के अलग-अलग राज्यों के कई स्टेशन शामिल थे इसके लिए सरकार ने 25000 करोड़ रुपये का बजट रखा था. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस योजना को अमृत भारत स्टेशन योजना का नाम दिया गया.
योजना के तहत भारत की राजधानी नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन भी शामिल है. री डेवलपमेंट के काम के लिए इस साल के आखिर तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. चलिए जानते हैं री डेवलपमेंट के काम के बाद आखिर कैसा होगा नहीं दे रेलवे स्टेशन. यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पूरी तरह कायाकल्प हो जाएगा. स्टेशन को नए सिरे से बनाया जाएगा. और इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट पर जिस तरह की फैसिलिटी मिलती है ठीक उसी प्रकार की फैसिलिटी दी जाएगी. आधुनिक तरीके से स्टेशन का निर्माण होगा.
जिसमें स्टेशन की साफ सफाई से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था और कैटरिंग की व्यवस्था को बिल्कुल नए तरीके से व्यवस्थित किया जाएगा. इसके साथ ही स्टेशन पर कई तरह की डिजिटल सुविधाएं भी दी जाएगी. यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था को भी आधुनिक ढंग से तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर वेटिंग रूम को भी नए सिरे से तैयार किया जाएगा. कुल मिलाकर कहें तो जब री डेवलपमेंट के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तैयार होगा तो उसकी खूबसूरती और इसकी सुविधाएं देखते ही बनेगी.
लगेगा 4 साल का समय
इस साल के अंत तक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा. अरे मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई दिल्ली स्टेशन के री डेवलपमेंट के काम में तकरीबन 4 साल तक का समय लग सकता है. यानी साल 2024 के आखिर में अगर इसका काम शुरू होता है. तो तकरीबन साल 2028-2029 तक इसके पूरे होने की उम्मीद है. री डेवलपमेंट के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इस पर चलने वाली सभी ट्रेन नई दिल्ली के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट कर दी जाएंगी.