यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, रीडिवेलपमेंट के लिए बंद नहीं होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
New Delhi Railway Station Redevelopment: रेल मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह साफ कर दिया कि री डेवलपमेंट के काम लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद नहीं किया जाएगा.
New Delhi Railway Station Redevelopment: सोशल मीडिया पर काफी समय से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को करीब चार साल के लिए बंद किए जाने की खबरें वायरल हो रही थीं. इस मामले में अब पीआईबी ने हकीकत बयां की है. पीआईबी ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को कभी बंद नहीं किया जाएगा. आइए आपको पूरे मामले से रूबरू कराते हैं.
यह है पूरा मसला
गौरतलब है कि साल 2023 के भारत सरकार ने देश के लगभग 500 रेलवे स्टेशनों को फिर विकसित करने के लिए री डिवेलपमेंट की योजना का ऐलान किया था. इसके तहत स्टेशनों का पुनर्विकास करते हुए उन्हें वर्ल्ड क्लास लेवल का बनाया जाना है. इसमें भारत की राजधानी नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन भी शामिल है. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा दिल्ली राज्य के दो और रेलवे स्टेशन भी इस रीडेवलपमेंट योजना में शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं ये खबरें
इसके बाद सोशल मीडिया पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से संबंधित कई खबरें वायरल होने लगीं. इनमें दावा किया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को करीब चार साल के लिए बंद कर दिया जाएगा. स्टेशन को बंद करने की यह प्रक्रिया साल 2024 के आखिरी महीनों के दौरान शुरू होगी. इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रेनों को शिफ्ट करने की जानकारी भी वायरल हुई. लिस्ट में रीजन के हिसाब से ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर भेजने के बारे में भी दावे किए गए.
पीआईबी ने दी यह जानकारी
इस मामले में अब पीआईबी ने प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को चार साल के लिए बंद करने का दावा किया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है. नई दिल्ली स्टेशन कभी बंद नहीं किया जाएगा. अगर रीडिवेलपमेंट के दौरान दिक्कत होती है तो कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा.
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?
साल 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलकर भारत भर में से कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की थी. दरअसल भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन मिशन के तहत इन सभी रेलवे स्टेशनों को उच्च सुविधा युक्त बनाया जाना है. भारतीय रेलवे द्वारा अभी फिलहाल इसके क्रियान्वयन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: कभी घर पर भूल जाए लाइसेंस और पुलिस पकड़ ले तो क्या कार्रवाई होगी? जब्त हो जाएगी गाड़ी?