New Delhi-Srinagar Vande Bharat: भारतीय रेलवे अब लगातार आधुनिकता की ओर बढ़ता जा रहा है. साल 2019 में भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लॉन्च की गई. यह भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. इससे पहले यह खिताब दिल्ली भोपाल शताब्दी के पास हुआ करता था. साल 2019 से लेकर भारत में 14 सितंबर, 2024 तक 60 वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं. ये ट्रेनें 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 280 से ज़्यादा ज़िलों को कवर करती हैं.


वंदे भारत ट्रेन का किराया सामान्य एसी ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है. अब भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन भी लेकर आ रही है. जो अगले साल तक पटरियों पर दौड़ते हुए दिखाई दे सकती है. इसमें पहली वंदे भारत स्लीपर नई दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक दौड़ेगी. क्या होगा इसका रूट और कितना होगा किराया चलिए जानते हैं. 


दिल्ली से श्रीनगर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर


भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रोटोटाइप का अनावरण किया था. अब जनवरी 2025 तक भारत को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने का अनुमान है. यह ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर के बीच दौड़ेगी. यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक यानी यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट के तहत चलाई जाएगी. 800 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत स्लीपर के जारिए 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक फिलहाल यह दिल्ली से श्रीनगर तक चलाई जाएगी, बाद में इसके संचालन को बारामूला तक बढ़ाया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: मजदूरों को हर महीने सरकार देती है 3000 हजार रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं इस योजना का फायदा


यह होगा ट्रेन का रूट 


नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट की बात की जाए तो दिल्ली से श्रीनगर के बीच यह ट्रेन अम्बाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल इन स्टेशनों पर रुकेगी. शाम 7 बजे ट्रेन नई दिल्ली से चलकर सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. यात्रियों को ट्रेन में तीन तरह की कोच मिलेंगे. जो AC 3 टियर (3A), AC 2 टियर (2A) और AC फर्स्ट क्लास (1A) इस तरह से होंगे. 


यह भी पढ़ें: इस राज्य में राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा बिजली का मीटर, कार्ड धारकों को सीधे खाते में मिलेगी सब्सिडी


कितना होगा किराया?


नई दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किराए की बात की जाए. तो इसमें थर्ड एसी के 2000 रुपये का टिकट होगा. तो वही सेकंड एसी के लिए 2500 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 3000 रुपये तक टिकट की कीमत होने का अनुमान है. 


यह भी पढ़ें: बिना नॉमिनी घोषित किये ही हो जाए खाता धारक की मृत्यु, तो किसे मिलेंगे खाते में मौजूद पैसे