नए साल में किस दिन चलेगी नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन, कितने घंटे में पूरा कर लेगी यह सफर?
New Delhi-Srinagar Vande Bharat Train: नए साल के बाद इस दिन शुरू हो सकती है नई दिल्ली श्रीनगर वंदे भारत. चलिए आपको बताते हैं कितने घंटे में तय कर लेगी सफर.
New Delhi-Srinagar Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन मानी जाती है. साल 2019 में भारत में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी. वहीं अब बात की जाए तो देश में कल 136 से भी ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं. जो देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के तकरीबन 300 जिलों को कवर करती हैं. वंदे भारत ट्रेन की स्पीड की बात की जाए तो वह अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
अब देश के लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक और खुशखबरी आ रही हैं. जल्द ही नई दिल्ली से श्रीनगर के रास्ते पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ती हुई दिखाई देगी. बता दें यह स्लीपर ट्रेन होगी. नए साल के बाद इस दिन शुरू हो सकती है नई दिल्ली श्रीनगर वंदे भारत. चलिए आपको बताते हैं कितने घंटे में तय कर लेगी सफर.
इस दिन शुरू हो सकती है नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत
भारतीय रेलवे ने अब वंदे भारत एक्सप्रेस का नया प्रारूप यानी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी तैयार कर ली है. और जल्द ही अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए शुरू की जाएगी. अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन छोटे रूट पर सफर तय करती थी. यह पहली बार होगा जब देश में इतनी दूरी के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: किसान भूलकर भी न करें ये तीन गलतियां, नहीं तो अटक जायेंगे पीएम किसान योजना के पैसे
जनवरी का महीना शुरू हो चुका है. और इसी महीने में नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को लेकर बताया जा रहा है कि 26 जनवरी 2025 में नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में इतने साल तक के बच्चों के लिए नहीं लेना पड़ता टिकट, जानें रेलवे के नियम
कितने घंटे में तय हो जाएगा सफर?
अभी तक भारत में सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर कार चलाई जाती है. यानी जिसमें सिर्फ यात्रियों को बैठने की सुविधा होती है. अब देश में पहली बार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी पटरियाों पर दौड़ती हुई नजर आएगी. नई दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक के लिए यह ट्रेन संचालित की जाएगी. 800 किलोमीटर के इस सफर को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन द्वारा महज 13 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा. नई दिल्ली से वंदे भारत स्लीपर शाम 7 बजे चलेगी तो वहीं अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते हैं राशन कार्ड, कैसे पता लग सकता है उसका स्टेटस?