NRE FD Rates 2023: बैंकों ने जारी किए एनआरई एफडी रेट, जानिए नई दरें कब से हुई लागू
NRE FD Rates 2023: एनआरई अकाउंट क्या हैं और इन अकाउंट के फिक्सड डिपॉजिट में कितना मिलेगी ब्याज, यहां जानिए
![NRE FD Rates 2023: बैंकों ने जारी किए एनआरई एफडी रेट, जानिए नई दरें कब से हुई लागू New NRE FD Rates has come Find which bank is giving more interest NRE FD Rates 2023: बैंकों ने जारी किए एनआरई एफडी रेट, जानिए नई दरें कब से हुई लागू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/d1bb7b4fa15a2d7201c3eb6f6862eb8d1680179742777685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NRE FD Rates 2023: एनआरई अकाउंट के फिक्सड डिपॉजिट की नई दरें लागू हो चुकी हैं. एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कैनरा बैंक और पीएनबी ने नई ब्याज दरों के साथ अपने खाता धारकों को लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया है.
एनआरई अकाउंट्स क्या हैं?
विदेशों में रहने वाले भारतीयों के बैंक अकाउंट भारत में भी खुले होते हैं. ये लोग विदेशी मुद्रा को अपने भारत के बैंक खातों में जमा करते हैं. इन लोगों के इन्हीं बैंक खातों को नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट कहते हैं. इन अकाउंट्स से रकम भारतीय करेंसी रुपया के रूप में निकाली जाती है. यह खाता व्यक्तिगत और संयुक्त दोनों तरह से खोला जा सकता है.
एनआरई एफडी रेट
नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट में सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट और फिक्सड डिपॉजिट अकाउंट सभी शामिल हैं. एनआरई अकाउंट की ब्याज दर हर बैंक के अनुसार अलग-अलग है. इन अकाउंट्स पर कम-से-कम टेन्योर एक साल का होता है.
बैंकों का विवरण
सरकारी से लेकर निजी बैंकों तक के एनआरई अकाउंट्स के फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों का ब्यौरा यहां दिया गया है.
एसबीआई
एक से दस साल की अवधि के लिए दो करोड़ से कम की धनराशि पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 6.50 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक की ब्याज दी जा रही है. वहीं दो करोड़ से ज्यादा की धनराशि के लिए 6.00 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत तक की ब्याज एसबीआई दे रही है. बैंक ने नई दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू कर दी हैं.
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक की ओर से एनआरई अकाउंट्स होल्डर के लिए दो करोड़ से कम की धनराशि पर 6.60 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत तक की इंटरेस्ट और दो करोड़ से ज्यादा की धनराशि पर 7.10 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक की इंटरेस्ट खाता धारकों को दी जा रही है. 21 फरवरी, 2023 से इन नई दरों को शामिल किया गया है.
पीएनबी
पंजाब नेशनल बैंक ने एनआरई एफडी रेट में इजाफा किया है. जहां पिछले साल दरें 5.6 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत थीं. वहीं इस साल पीएनबी ने इन दरों को 6.5 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक कर दिया है. पीएनबी ने इन दरों को 1 जनवरी, 2023 से अस्तित्व में आया है.
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक ने एनआरई अकाउंट्स के फिक्सड डिपॉजिट की दरें 6.70 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत के बीच रखी हैं. ये दरें 24 फरवरी, 2023 से लागू हैं.
कैनरा बैंक
कैनरा बैंक ने एक से दस साल की अवधि के फिक्सड डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 6.70 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक फिक्स किया है. कैनरा बैंक की दरें 5 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)