(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश में कहां बन रहे हैं नए रेलवे स्टेशन? जान लीजिए सरकार का पूरा प्लान
New Railway Station Plans: भारत सरकार देश में कई नए रेलवे स्टेशन बनाएगी. देश के किन शहरों में बनेंगे यह रेलवे स्टेशन. क्या है सरकार का रेलवे स्टेशन को लेकर प्लान. चलिए आपको बताते हैं.
New Railway Station Plans: भारत में ट्रेन से लाखों-करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. इनके लिए रेलवे को रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें चलानी होती है. सामान्य तौर पर जब लोगों को कम दूरी का सफर तय करना होता है. तो वह फ्लाइट के बजाय ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. ट्रेन से जाने पर लोगों को काफी सहूलियत मिलती है. इसके साथ ही लोगों का टिकट के किराए के लिए पैसे भी कम खर्च करने पड़ते हैं.
इसी को देखते हुए अब भारत सरकार नए प्रोजेक्ट के तहत अब देश के अलग-अलग शहरों को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए भारत सरकार कई नए रेलवे स्टेशन बनाएगी. देश के किन शहरों में बनेंगे यह रेलवे स्टेशन. क्या है सरकार का रेलवे स्टेशन को लेकर प्लान. चलिए आपको बताते हैं.
24,657 करोड़ का है प्रोजेक्ट
28 अगस्त को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग ने 8 रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई. रेलवे का यह प्रोजेक्ट 7 राज्यों के 40 लाख लोगों रेल सेवा से जोड़ेगा, इस प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार देश के तकरीबन 510 गांवों को रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. बता दें यह आठ रेल प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद.
पूर्वी सिंहभूम, भद्रादी कोठागुडम, मल्कानगिरि, कालाहांडी, नवरंगपुर, रायगढ़ इन जिलों में तकरीबन 510 गांवों और वहां के 40 लाख के करीब लोगों को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक रेलवे के यह प्रोजेक्ट को साल 2030-31तक पूरा हो जाएंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल कीमत की बात की जाए तो 24,657 करोड़ भारतीय रुपये है.
इन राज्यों में बनेंगे नए रेलवे स्टेशन
भारत सरकार के इन 8 प्रोजेक्ट में 4 ओडिशा के लिए हैं सिर्फ. तो वहीं एक प्रोजेक्ट ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए है. तो वहीं एक प्रोजेक्ट झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए है. उसके अलावा एक महाराष्ट्र के लिए है. और एक बिहार के लिए है. सरकार के इस प्रोजक्ट के तहत महाराष्ट्र,ओडिशा,आंध्र प्रदेश,बिहार झारखंड,तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में नए रेलवे स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा.
यहां बिछाई जाएगी रेल लाइन
इन रेल प्रोजेक्ट के तहत ओडिशा में रायगड़ा जिले के गुनुपुर-थेरुबली के बीच 73.62 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाए जाने का प्रस्ताव है. तो साथ ही कालाहांडी और नबरांगपुर जिलों में जुनागढ-नाबरांगपुर के बीच 116 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी.
यानी कुल मिलाकर कहें तो ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 173 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में जालना से जलगांव तक 174 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी को भी तो वहीं बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला-कतरेह के बीच 26.23 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: बारिश में दुकान या मकान बह जाए तो कैसे मिलता है मुआवजा, जान लें अपने काम की ये बात