New Traffic Rules: भारत में सड़कों पर किसी को ड्राइविंग करनी है तो उसके लिए उसको  मोटर वाहन अधिनियम के तहत बनाए गए ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है. नियमों के उल्लंघन पर चालान का प्रावधान होता है. तो इसके साथ ही आपको सजा भी हो सकती है. इसी के बीच कल यानी 1 जून से पूरे भारत में नए ट्रैफिक नियम लागू हो जाएंगे.


इन नए ट्रैफिक नियमों में बहुत सख्ती बढ़ाई गई है. खास तौर पर नाबालिकों के लिए गाड़ी चलाने को लेकर नियम और कड़े कर दिए गए हैं. अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मोटी रकम चुकानी पड़ेगी. चलिए जानते हैं कितना बढ़ाया गया है जुर्माना. क्या किए गए हैं बदलाव.


नाबालिग के गाड़ी चलाने पर कटेगा 25 हजार का चालान 


हाल ही में पुणे में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक लड़का और एक लड़की की जान चली गई. हादसा जिस कार से हुआ उस कार को एक नाबालिक चल रहा था. इस हादसे ने पूरे देश भर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. तो वहीं अब सरकार ने भी नाबालिगों के ड्राइविंग करने पर कड़ाई करने के लिए नियमों में बदलाव किया है.


1 जून से लागू होने जा रहे. ट्रैफिक के नए नियमों के तहत अब अगर कोई नाबालिक यानी 18 साल से कम  उम्र का कोई लड़का या लड़की गाड़ी चलाते वक्त पकड़े गए. तो उनके माता-पिताओं को 25 हजार का भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा.


इतना ही नहीं जिसके नाम पर गाड़ी है. उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा. और पकड़े गए नाबालिक को 18 साल की उम्र में भी लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. ऐसे मामलों में नाबालिक को 25 साल की उम्र होने पर ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा. 


इन चालानों की भी रकम बढ़ाई गई


नए नियमों के तहत अब अगर कोई नशे में ड्राइविंग करता है तो उसे 10 हजार रुपये का जुर्माना साथ ही 6 महीने की जेल का प्रावधान है. वही इस केस में दोबारा पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना तो वहीं 2 साल की जेल हो सकती है. इसके साथ ही अगर कोई बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता है.


तो उसको 5 हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा. अगर कोई गाड़ी चलाते वक्त सिग्नल जंप करके जाता है. तो उसको 1 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. तो साथ ही 6 महीने या 1 साल तक की जेल भी हो सकती है.


यह भी पढ़ें: कुछ साल बाद ऐसा दिखेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, तस्वीरें देख यकीन नहीं कर पाएंगे आप