New Year 2025: न्यू ईयर पर झूमने वालों को नोएडा पुलिस का खास तोहफा, दिल्ली में भारी पड़ सकती है पार्टी
New Year 2025 Celebration: नोएडा पुलिस की तरफ से बताया गया है कि करीब तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी न्यू ईयर ईव पर जगह-जगह तैनात रहेंगे. इसके अलावा हजारों सीसीटीवी कैमरों से भी नजर होगी.
New Year 2025 Celebration: साल 2024 खत्म होने जा रहा है और लोग नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में तमाम शहरों और बाकी जगहों पर जश्न का माहौल है. पार्टी के लिए रेस्तरां और बार सज चुके हैं और पहले से ही सब हाउसफुल हैं, ऐसे में लोग भी इसी जश्न के माहौल में डूबने के लिए बेताब हैं. हालांकि दिल्ली और एनसीआर में आपको नए साल का जश्न थोड़ा सा महंगा पड़ सकता है, ये आपकी किस्मत पर डिपेंड करता है कि आप कहां और कौन सी पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं. क्योंकि नोएडा और दिल्ली में पुलिस ने अलग-अलग तरह से तैयारी की है.
नोएडा पुलिस ने दी राहत
दरअसल नोएडा पुलिस की तरफ से नए साल पर पार्टी करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर दी गई है. जिसमें बताया गया है कि न्यू ईयर ईव पर अग किसी ने ज्यादा शराब पी ली तो उसे पुलिस जेल नहीं भेजेगी, बल्कि घर लौटाने का पूरा इंतजाम करेगी. नोएडा पुलिस की तरफ से इस मौके पर कैब्स की व्यवस्था भी की गई है. जो लोग नशे की हालत में इधर से उधर डोलते दिखेंगे उन्हें पुलिस कैब से उनके घर तक पहुंचाने का काम करेगी.
नोएडा पुलिस की तरफ से बताया गया है कि करीब तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी न्यू ईयर ईव पर जगह-जगह तैनात रहेंगे. इसके अलावा हजारों सीसीटीवी कैमरों से भी नजर होगी. हालांकि हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर सकती है. इसीलिए अगर आपको ज्यादा चढ़ गई है तो शांत रहें और बेफिक्र होकर नोएडा पुलिस की कैब सेवा का फायदा उठाएं.
दिल्ली में होगी सख्ती
अब अगर आप नोएडा से दिल्ली पार्टी करने जाते हैं और दिल्ली पुलिस किसी रास्ते पर आपको धर लेती है तो आपको कैब से घर नहीं बल्कि पुलिस की गाड़ी से थाने ले जाया जा सकता है. यहां शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक्शन के लिए करीब 250 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं. यानी आपको ड्रिंक करने के बाद ड्राइव करना भारी पड़ सकता है. भले ही आपको जेल की सैर ना करवाई जाए, लेकिन मोटा चालान जरूर कट सकता है.
ये भी पढ़ें - दिल्ली में महिलाओं के लिए 2100 रुपये वाली योजना, जानें पुरुषों को क्या दे रही केजरीवाल सरकार