नए साल की पार्टी में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, वरना सलाखों के पीछे शुरू होगा नया साल
New Year 2025 Celebrations Tips: नए साल की पार्टी में किए यह काम तो आपको जेल भी हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं इस साल नई साल की पार्टी करते वक्त आपको किन बातों का रखना है खास ध्यान.
New Year 2025 Celebrations Tips: नई साल अब बस कुछ ही कदमों की दूरी पर खड़ी है. कैलेंडर का पन्ना पलटते ही यह साल भी पलट जाएगा. बहुत से लोग नई साल का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लोग नई साल पर जमकर पार्टी करते हैं. इस दौरान लोग एक्साइटमेंट में और खुशी में पार्टी करते वक्त कई चीजों पर ध्यान नहीं देते. जिसे बाद में उन्हें नुकसान हो सकता है. तो वहीं कुछ कामों में तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इनके चलते आपको जेल भी हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं इस साल नई साल की पार्टी करते वक्त आपको किन बातों का रखना है खास ध्यान.
ड्रग्स का न करें इस्तेमाल
दरअसल नए साल को लेकर लोगों में खूब उत्साह होता है. नए साल पर अलग-अलग जगह पर भव्य पार्टियां आयोजित की जाती है. ऐसे में कई पार्टियों में युवा बहुत सी सीमाएं लांग देते हैं. वह उन कामों को भी कर बैठते हैं जो गैरकानूनी होते हैं. मसलन ड्रग्स का सेवन. कानूनी तौर पर ड्रग्स का सेवन करना जुर्म है.
यह भी पढ़ें: इन महिलाओं को मिलता है फ्री सिलेंडर योजना का लाभ, जानें आवेदन का तरीका
आप पर इसके लिए नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. इसीलिए आप कहीं पर भी पार्टी कर रहे हों. अपनी पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें. नहीं तो पुलिस आपको पकड़ सकती है और इस तरह के केस में कई बार जमानत होना भी मुश्किल हो जाता है. आपके नए साल की सुबह जेल में गुजर सकती है.
यह भी पढ़ें: PAN 2.0 कैसे अपने ईमेल पर पास सकते हैं आप? स्टेप बाय स्टेप जानिए पूरा प्रोसेस
शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं
नए साल के सेलिब्रेशंस में बहुत से लोग जमकर शराब पीते हैं. कई लोग अपने घर पर अपने प्रिय जनों और दोस्तों के साथ मिलकर दारू पार्टी करते हैं. लेकिन बहुत से लोग होते हैं जब क्लबों में या अन्य जगहों पर जाकर पार्टी करते हैं. और ऐसे में कई लोग खूब दारु पीने के बाद वापस घर आते हैं. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत नशे की हालत में गाड़ी चलाना कानून अपराध है और ऐसा करने पर 6 महीने की जेल और 10,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है करते हैं. इसीलिए जब पार्टी में बहुत शराब पी ली हो तो गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं. घर आने के लिए कैब या ऑटो बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिना राशन कार्ड के कैसे मिलेगा अनाज, नए साल में बदल जाएगा ये नियम