Noida Property Rates Increased: अपना घर खरीदना किसी का भी सपना होता है. और वहीं अगर घर किसी बड़े शहर में खरीदना हो तो इस सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है. दिल्ली एनसीआर में बहुत से लोग रहते हैं. इनमें से कई लोगों का इन शहरों में घर खरीदने का मन होता है.


लेकिन इन शहरों में प्रॉपर्टी के रेट अन्य शहरों से काफी ज्यादा होते हैं. लेकिन अब इन शहरों में घर खरीदना और मुश्किल हो गया है. हाल ही में नोएडा अथॉरिटी ने प्रॉपर्टी के रेट बढ़ा दिए हैं.  अगर आप नोएडा में घर खरीदना चाहते हैं. तो अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि नोएडा अथॉरिटी ने अब नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमत में 6% बढ़ोतरी की है. 


13 अगस्त से लागू हुईं नई दरें


नोएडा अथॉरिटी ने सोमवार को प्रॉपर्टी रेट बढ़ाने के लिए बारे में आदेश जारी कर दिया था. जिसमें कहा गया था मंगलवार यानी 13 अगस्त से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी. अब कोई भी नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदेगा तो वह इसी नई दर के हिसाब से ही खरीद पाएगा. इन प्रॉपर्टी में  रेजिडेंशल, ग्रुप हाउसिंग, इंस्टिट्यूशनल, इंडस्ट्रियल और डेटा सेंटर प्लॉट की कीमतें में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि कमर्शियल और कॉरपोरेट ऑफिस प्लॉट की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.


इसका मतलब है कि कमर्शियल और कॉरपोरेट ऑफिस के लिए जो रेट पहले थे. अभी भी वह ही लागू होंगी. बता दें कि जमीन की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव अथॉरिटी के बोर्ड ने 12 जुलाई को हुई बैठक में पास हो गया था. लेकिन अथॉरिटी को मिनट्स की मंजूरी नहीं मिली थी. इसी कारण से नई कीमतें लागू नहीं हो पाई थीं. लेकिन अब मीटिंग मिनट्स को मंजूरी मिल गई है. और बढ़ी हुई दरें लागू हो गई हैं. 


ऐसे बांटी गई हैं प्रॉपर्टी 


नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर को अलग-अलग कैटिगरीज में बंटा हुआ है. सेक्टर ए प्लस से लेकर ई कैटेगरी में बांटे गए हैं. तो वही कमर्शियल सेक्टर की कैटेगरी ए से लेकर डी तक है. इंडस्ट्रियल एरिया को  फेज-1, 2, 3 में बांटा गया है. नोएडा अथॉरिटी द्वारा बढ़ाई गई दरें रेजिडेंट प्लॉट में सेक्टर ए प्लस को छोड़कर ए से ई कैटिगरी तक बढ़ाई गई है. इसके साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया को फेज-1, 2, 3 में भी हाउसिंग ग्रुप और अन्य प्रॉपर्टीज के लिए भी 6% प्रतिशत बढ़ा दिए गए हैं


यह भी पढ़ें: दिल्ली की इन सड़कों की तरफ भूलकर भी न जाएं, 15 अगस्त के चलते लगाए गए हैं प्रतिबंध