Noida Authority Bribe Complaint: अगर आप नोएडा अथॉरिटी में अपना कोई काम करवाने जा रहे हैं. और उस काम के लिए आपसे पैसों की मांग की जा रही है. तो ऐसे में आपको पैसे नहीं देने हैं. क्योंकि रिश्वत देना और रिश्वत लेना दोनों ही जुर्म हैं. ऐसे केस में आप नोएडा अथॉरिटी के उस संबंधित अधिकारी की शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद न सिर्फ उस अधिकारी पर कार्रवाई होगी. बल्कि आपका काम भी बिना रिश्वत के हो जाएगा. कहां कर सकते हैं इस तरह के केस में नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ शिकायत. क्या होगी इसके लिए पूरी प्रक्रिया. चलिए आपको बताते हैं.
नोएडा अथॉरिटी में ही कर सकते हैं शिकायत
अगर नोएडा अथॉरिटी का कोई अधिकारी या कोई क्लर्क या अन्य कोई व्यक्ति आपके किसी काम को करने के लिए आपसे पैसे मांगता है. तो आपको उसे पैसे बिल्कुल नहीं देने हैं. बल्कि आपको उस संबधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा देनी है. इसके लिए आप चाहे तो नोएडा अथॉरिटी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. तो उसके साथ ही आप नोएडा अथॉरिटी की ऑफिशियल मेल आईडी noida@noidaauthorityonline.com पर भी अपनी शिकायत का पूरा विवरण बता सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अपनी कार पर जाट, गुर्जर, राजपूत या हिंदू लिखवा सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
यूपी एंटी करप्शन यूनिट में कर सकते हैं शिकायत
इसके अलावा आप उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी करप्शन यूनिट में नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आप चाहे तो ऑनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार के एंटी करप्शन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://jansunwai.up.nic.in/AntiCorruption पर जाकर शिकायत दर्ज करवानी होगी. इसके लिए आपको यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद आप अपनी ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकेंगे. इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे. तो आप 9454401002 पर वाट्सअप मैजेस कर के भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ATM से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं आप? जान लीजिए क्या है नियम
विजिलेंस विभाग और लोकायुक्त में भी कर सकते हैं शिकायत
अगर आप चाहे तो आप उत्तर प्रदेश के विजिलेंस विभाग में भी नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ रिश्वत के मामले की शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप राज्य की लोकायुक्त ऑफिस में भी इस सिलसिले में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. तो वहीं आप चाहे तो ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी शिकायत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आपके नाम से तो नहीं चल रहा है कोई लोन? नुकसान से पहले ऐसे करें पता