नोएडा के DND की तरह इन सड़कों पर भी अब नहीं लगता है टोल टैक्स, जान लीजिए नाम
Toll Free Roads: दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईओवर पर नहीं लगता टोल टैक्स. चलिए आपको बताते हैं भारत में कौन-कौन सी ऐसी सड़कें हैं जहां पर टोल टैक्स नहीं चुकाना होता.
Toll Free Roads: भारत में सड़कों पर चलने को लेकर बहुत से नियम बनाए गए होते हैं. इनमें कई फ्लाईओवर, कई हाईवे और कई सड़कों पर आपको चलने के लिए टोल टैक्स चुकाना होता है. जो कि कुछ खास लोगों को छोड़कर सभी नागरिकों के लिए बराबर है. लेकिन सड़के ऐसी भी हैं. जहां आपको टोल टैक्स नहीं चुकाना होता. दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे जिसे डीएनडी फ्लाईओवर भी कहा जाता है.
वह भी इनमें शामिल है. साल 2016 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएनडी पर गुजरने वाले वाहनों के लिए टोल टैक्स वसूलने पर रोक लगा दी थी. इस फैसले के खिलाफ टोल टैक्स कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को कायम रखा है. तो चलिए आपको बताते हैं भारत में कौन-कौन सी ऐसी सड़कें हैं जहां पर टोल टैक्स नहीं चुकाना होता.
इन सड़कों पर नहीं लगता टोल टैक्स
सामान्य तौर पर जब कोई एक शहर से होकर कहीं जाता है. और बीच में 20 किलोमीटर के सफर के बाद कोई टोल प्लाजा पड़ता है. तो वहां टोल चुकाना होता है. लेकिन आज भी भारत में कई ट्रेनें हैं जहां सफर करने पर आपको टोल टैक्स नहीं चुकाना होचा. इनमें बात की जाए तो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और राज्य ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के तहत बनीं सड़कें शामिल हैं.
उन पर सफर करने वालें वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लगाया जाता. इसके अलावा अगर किसी सड़क का निर्माण में किया गया खर्च वसूला जा चुका है. और इसके बाद कोई नया टोल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. तो वह सड़क भी टोल-फ्री हो सकती है. हालांकि ऐसा करने का अधिकार सरकार के पास होता है.
यह भी पढ़ें: क्या पुराने मीटर से कम आता है बिजली का बिल, जानें इसे इस्तेमाल करना सही या गलत
यहां कम लगता है टोल टैक्स
जयपुर से दिल्ली जाने वाले लोग सामान्य तौर पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जाते हैं. लेकिन वहां उन्हें 635 रुपेय का टोल टैक्स चुकाना पड़ता है. हालांकि एक्सप्रेसवे पर आपको ड्राइविंग करते वक्त कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. लेकिन उसके बावजूग भी जयपुर से दिल्ली जाने के लिए बहुत से लोग जयपुर-दिल्ली पुराना हाईवे पसंद करते हैं. क्योंकि इस पर टोल टैक्स मात्र 335 रुपये लगता है.
यह भी पढ़ें: क्या वापस मिल सकते हैं डिजिटल अरेस्ट से ठगे गए पैसे? जान लीजिए कहां करें शिकायत
यानी कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 635 रुपये के मुकाबले जयपुर-दिल्ली पुराने हाईवे से जाने पर आपको 300 रुपये तक का टोल टैक्स बच जाता है. तो इसके साथ ही इसमें समय की बचत भी होती है. इसके अलावा भी कुछ राज्यों में ऐसी सड़के हैं. जहां आपको टोल टैक्स में बचत हो जाती है.
यह भी पढ़ें: क्या अतुल सुभाष के पिता से गुजारे भत्ते की मांग कर सकती है निकिता? ये हैं नियम