(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा एयरपोर्ट के लिए बिछ रही है रेलवे लाइन... जानिए कहां तक जाएगा ट्रैक और कहां-कहां बनेंगे स्टेशन?
Noida Jewar International Airport: नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को रेलवे स्टेशन सो जोड़ा जाएगा. इसके लिए कुछ नए रेलवे स्टेशनों के भी निर्माण किया जाएगा. चलिए जानते हैं कहां बनाए जाएंगे स्टेशन.
Noida Jewar International Airport: नोएडा में बना रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. साल 2024 का आखिर तक नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा. और इसपर फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी. बनने के बाद नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहलाएगा. इस एयरपोर्ट पर 6 रनवे होंगे जो कि इसे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाएंगे.
यह तीन रनवे वाले इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ देगा. एयरपोर्ट के बनने के बाद नोएडा वासियों के लिए बड़ी सहूलियत हो जाएगी. अब खबरें यह भी आ रही हैं कि नोएडा एयरपोर्ट को रेलवे स्टेशन सो जोड़ा जाएगा. इसके लिए कुछ नए रेलवे स्टेशनों के भी निर्माण किया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी खबर.
होगा देश का पहला अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन
नोएडा का जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास बनने वाला रेलवे स्टेशन देश का पहला अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन होगा.एयरपोर्ट से रेल कनेक्टिविटी के लिए रेलवे स्टेशन को जेवर एयरपोर्ट के पैसेंजर टर्मिनल के नीचे बनाया जाएगा.बता दें एयरपोर्ट के पैसेंजर टर्मिनल के नीचे रेलवे स्टेशन अबतक सिर्फ दुनिया में चार जगह टोक्यो, बर्लिन, न्यूयॉर्क और पेरिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डो में थे.
यह रेलवे स्टेशन और पैसेंजर टर्मिनल के बीच यात्रियों के आवागमन के लिए पूरी सुविधा हाई टेक होगी. यहां यात्री एलिवेटर, लिफ्ट और सीढ़ियों के सहारे आ जा सकेंगे.रेलवे स्टेशन और पैसेंजर टर्मिनल का यह कॉम्प्लेक्स एयर कंडीशंड होगा. एयरपोर्ट के करीब के क्षेत्र से गुजरने वाली 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन भी अंडरग्राउंड होकर जाएगी.
61 किलो मीटर में बनेंगे 7 रेलवे स्टेशन
इस परियोजना को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई-नई दिल्ली और कोलकाता-नई दिल्ली रेल लाइन को जोड़ने के लिए बनाया जाने वाला एयरपोर्ट के लिए नये रेलवे लिंक की कुल लंबाई 61 किलोमीटर होगी. इसमें कुल सात रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा.
जिसमें पहला हरियाणा के पलवल स्टेशन से आगे रूंधी के गांव पास बनाया जाएगा. इसके बाद दूसरा रेलवे स्टेशन चांदहट में बनाया जाएगा. इसके बाद रेलवे लाइन हरियाणा पार कर उत्तर प्रदेश पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश में जो पहला रेलवे स्टेशन होगा वह ज़ेवर खादर मेें बनेगा. इसके बाद पलवल से 33 किलोमीटर की दूर जेवर एयरपोर्ट पर बनेगा. इसके बाद जहांगीरपुर,फिर इसके बीघेपुर और आखिरी रेलवे स्टेशन चोला में बनेगा.
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने जताई आपत्ति
बता दें यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा प्रस्तावित अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन और रेल लाइन को लेकर नोएडा में एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) ने अपनी आपत्ति की है. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक्सट्रा जमीन की मांग की है.
यह भी पढे़ं: कॉल पर कोई कर रहा है लगातार परेशान तो ऐसे पता करें उसका नाम, आपके बड़े काम की है ये खबर