Noida Most Expensive Places For Rent: नोएडा में लाखों की आबादी रहती है. कई लोग यहां बहुत पहले से रह रहे हैं तो कई लोग काम के सिलसिले में यहां आकर बस गए हैं. जो लोग बाहर से नोएडा आकर रह रहे हैं. वह लोग ज्यादातर किराए के घरों में रहते हैं. अभी भी बहुत से लोग नोएडा शिफ्ट हो रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लोग अपने दफ्तर के पास में ही किराए पर घर लेना चाहते हैं.


क्योंकि फिर उन्हें कम्यूट करने में ज्यादा दिक्कत नहीं. तो कई लोग मेट्रो स्टेशन के नजदीक रेंट पर घर लेना चाहते हैं. आज हम आपको एनसीआर के नोएडा में किराए के घरों की कीमत के बारे में बताएंगे. नोएडा के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां किराए पर घर लेने वालों की काफी डिमांड है. और इन क्षेत्रों का किराया भी आसमान छू रहा है. तो चलिए जानते हैं.  


नोएडा में सबसे ज्यादा डिमांड इस जगह की


मैजिक ब्रिक्स कंपनी द्वारा साझा किए गए रेंटल इंडेक्स के मुताबिक नोएडा में किराए पर घर लेने के लिए जो सबसे ज्यादा सर्च किया गया एरिया है वह है सेक्टर 75. काफी लोगों ने इस एरिया में किराए पर घर लेने के लिए सर्च किया है. इसीलिए इस जगह किराए पर घर लेने के लिए लोगों की खूब डिमांड है. यहां पर रेंट की बात की जाए तो 2 बीएचके के लिए यहां 23,900 रुपये मंथली किराया चुकाना पड़ता है.  तो वहीं 3 बीएचके के लिए 33,700 रुपये मंथली किराया देना होगा. 


किराए के घर के लिए नोएडा में सबसे महंगी जगह


हम नोएडा में किराए के घर के लिए जो सबसे एक्सपेंसिव जगह की बात करते हैं तो वह है सेक्टर 107. सेक्टर 107 में अगर कोई 2 बीएचके लेना चाहता है तो उसे 31400 मंथली किराये के चुकाने होंगे. तो वहीं अगर 3 बीएचके की बात की जाए तो यह किराया डबल से भी ज्यादा हो जाता है 3 बीएचके के लिए आपको 69,900 रुपये मंथली देने होंगे. और इसी वजह से नोएडा सेक्टर 107 किराए पर घर लेने के मामले में सबसे महंगी जगह है. 


यह है टॉप 8 जगह


नोएडा में किराए पर घर लेने के मामले में सेक्टर 75 पहले स्थान पर है. जिसमें 2 बीएचके का रेंट 23,900 तो 3 बीएचके का 33,700 है. दूसरे नंबर पर सेक्टर 137 है. जहां 2 बीएचके का रेंट 24,400 है तो वहीं 3 बीएचके का 32000 है. तीसरे नंबर पर सेक्टर 107 जहां 2 बीएचके के लिए 31400 रुपये हैं. तो वहीं 3 बीएचके के लिए 69,900 रुपये रेंट है. चौथे स्थान पर नोएडा एक्सटेंशन है जहां 2 बीएचके के लिए 18,200 3 बीएचके 21,400 रेंट है.


पांचवें नंबर पर सेक्टर 62 है जहां 2 बीएचके 20,700 3 बीएचके के लिए 27,600 रेंट है. छठवें पर सेक्टर 74 है जहां 2 बीएचके के लिए 25,200 3 बीएचके के लिए 31,400 रेंट है. सातवें नंबर पर सेक्टर 100 है जहां 2 बीएचके के लिए 31,300 3 बीएचके 39,200 रेंट है. तो वहीं आठवें और आखिरी नंबर पर है सेक्टर 151 जहां 2 बीएचके के लिए आपको 15,400 देने हैं. तो वहीं 3 बीएचके 17,200. 


यह भी पढ़ें: EPFO कर्मचारियों को मिलती है इतनी तरह की पेंशन, जानें क्या हैं इसके नियम और शर्तें