(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railway: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे अप्रैल तक चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, ये रहीं सभी 16 ट्रेनों की डिटेल्स
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों में चलाई गईं स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है. लगभग 08 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक चलती रहेंगी.
North Central Railway Train News: त्योहारों को फुल चल रही अधिकांश ट्रेनों की वजह से हजारों यात्री वेटिंग लिस्ट में ही शामिल हैं. त्योहारों पर एक शहर से दूसरे शहर में अपने घर जाने के लिए लोग बेचेन हैं. कंफर्म टिकट न मिल पाने के कारण घर पहुंचने की उम्मीद टूट सी जा रही है. इसी परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे देश में विभिन्न स्पेशल ट्रेन चला रहा है. कई ट्रेनों में अलग से कोच लगवाए जा रहे हैं. इसी क्रम में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने गर्मियों में चलाईं 08 जोड़ी ट्रेनों का टाइम पीरिएड और बढ़ा दिया है. रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. गर्मियों में चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन अक्टूबर से लेकर नवंबर, दिसंबर और मार्च तक लगातार चलती रहेंगी. इन ट्रेनों की जानकारी हम आगे आपको दे रहे हैं.
इन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का भी बढ़ा संचालन
02199/02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी - बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 02199 ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी. इसका संचालन 06 अक्टूबर से शुरू होगा. जो 30 मार्च 2023 तक जारी रहेगी. यह ट्रेन कुल 26 फेरे लगाएगी. जबकि बांद्रा टर्मिनल से 02200 ट्रेन हर शनिवार को चलेगी. इस ट्रेन की सेवाएं 08 अक्टूबर से 01 अप्रैल 2023 तक ली जा सकेंगी.
01905/01906 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन – 01905 ट्रेन कानपुर सेंट्रल से हर सोमवार को रवाना होगी. यह ट्रेन 03 अक्टूबर से लेकर 06 दिसंबर तक अपने रूट पर चलेगी. जबकि वापसी में 01906 ट्रेन अहमदाबाद से मंगगलवार को रवाना होगी. इसकी संचालन अवधि 04 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक कर दी गई है.
04165/04166 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन – 04165 स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से हर बुधवार को चला करेगी. यह ट्रेन 05 अक्टूबर से लेकर 28 दिसंबर तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. वापसी में 04166 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से हर गुरुवार को चलेगी. जिसका संचालन 06 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक जारी रहेगी.
इन स्पेशल ट्रेनों की जारी रहेगी सेवा
09185 मुंबई सेंट्रल से कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन – गर्मियों में चलाई गई यह स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर तक चलनी थी. अब यह ट्रेन 01 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलती रहेगी. इसका संचालन हर शनिवार को होता है.
09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन 25 सितंबर तक चलनी थी. जबकि अब इसकी सेवाएं 02 अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर तक बढ़ा दी गई हैं. यह ट्रेन हर रविवार को चलती है.
09117 सूरत से सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन- हर शुक्रवार को चलने वाली यह ट्रेन 30 सितंबर तक चलनी थी. जबकि अब यह ट्रेन 07 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी.
09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन शनिवार को चलती है. जिसका संचालन 08 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जा रहा है.
09005 बांद्रा टर्मिनल – इज्ज़तनगर स्पेशल ट्रेन - यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को चलती है. इसकी सेवाएं 02 अक्टूबर से लेकर अब 27 नवंबर तक मिलेंगी.
09006 इज्जतनगर - बांद्रा (ट.) स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन शनिवार और सोमवार को चलती है. इस ट्रेन का परिचालन 03 अक्टूबर से 28 नवंबर तक बढ़ाया गया है.
09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन - यह ट्रेन हर बुधवार को प्रारंभिक स्टेशन से चलती है. इसकी सेवाएं अब यात्री 05 अक्टूबर से लेकर 23 नवंबर तक ले सकते हैं.
09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन हर गुरुवार को चलती है. इस ट्रेन में अब यात्री 06 अक्टूबर से 24 नवंबर तक सफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Indian Railway News: रेलवे अगले महीने चलाएगा ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइमिंग
Indian Railway: रेलवे के अस्पतालों में लागू होगी आयुष्मान योजना, कार्डधारक फ्री में करा पाएंगे इलाज