Train Cancelled: भारत में रोजाना करोड़ों यात्री एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. जिसके लिए ज्यादातर यात्री ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. भारत में तकरीबन 13 हजार ट्रेनें संचालित की जाती हैं. लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों के चलते भारतीय रेलवे को ट्रेनें कैंसिल भी करनी पड़ती है.  कई बार मौसम की वजह सो तो कई बार रेल हादसों के चलते रेलवे को ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ता है. तो इसके साथ ही रख रखाव के काम के लिए भी ट्रेनेें कैंसिल करनी पड़ती हैं. राजस्थान से होकर जाने वाली 36 के करीब ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. तो  कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है. चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट.

  


पश्चिम रेलवे में काम के चलते इतनी ट्रेनें प्रभावित


भारतीय रेलवे द्वारा आए दिन किसी न किसी मंडल पर रख-रखाव का काम किया जाता रहता है. जिसके चलते ट्रेनों का रूट बदलना पड़ता है. तो कई बार ट्रेनें कैंसिल भी करनी पड़ती है. फिलहाल पश्चिम रेलवे पर अहमदाबाद मण्डल के महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड पर बने  धारेवाडा-सिद्धपुर-छापी स्टेशनों पर लाइनों का दोहरीकरण किया जा रहा है. जिसके चलते 26 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. 


यह ट्रेनें हैं रद्द


महेसाना-आबूरोड स्पेशल ट्रेन कैंसिल.


आबूरोड- महेसाना स्पेशल ट्रेन कैंसिल.


जोधपुर-साबरमती जोधपुर ट्रेन कैंसिल.


इन ट्रेनों के रूट बदले गए


काचीगुडा लालगढ़ ट्रेन का रूट बदला गया है.  


चैन्नईजोधपुर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


पोरबंदर दिल्ली सराय ट्रेन का रूट बदला गया है.  


पोरबंदर मुजफ्फरपुर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


बान्द्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


बैंगलुरू अजमेर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


मैसूरू अजमेर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


काचुवेली श्रीगंगानगर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


बान्द्रा टर्मिनस भगत की कोठी ट्रेन का रूट बदला गया है. , 


पुणेभगत की कोठी ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती दौलतपुर चौक ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती गोरखपुर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती लखनऊ ट्रेन का रूट बदला गया है.  


भावनगर टर्मिनस शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन ट्रेन का रूट बदला गया है.  


पुरी अजमेर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


गांधीनगर कैपिटल जम्मूतवी ट्रेन का रूट बदला गया है.  


अहमदाबाद योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती जोधपुर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती ग्वालियर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती आगरा ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती मुजफ्फरपुर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


ओखा देहरादून ट्रेन का रूट बदला गया है.  


काचीगुडा हिसार ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती हरिद्वार ट्रेन का रूट बदला गया है.  


तिरूच्चिराप्पलि श्रीगंगानगर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमतीनई दिल्ली ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती दिल्ली ट्रेन का रूट बदला गया है.  


बान्द्रा टर्मिनस दिल्ली सराय ट्रेन का रूट बदला गया है.  


बान्द्रा टर्मिनस चंडीगढ ट्रेन का रूट बदला गया है.  


बान्द्रा टर्मिनस जम्मूतवी ट्रेन का रूट बदला गया है.  


बान्द्रा टर्मिनस जैसलमेर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


भावनगर टर्मिनस दिल्ली कैंट ट्रेन का रूट बदला गया है. , 


बान्द्रा टर्मिनस हिसार ट्रेन का रूट बदला गया है.  


यशवन्तपुर बीकानेर ट्रेन का रूट बदला गया है.  


साबरमती श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन का रूट बदला गया है. , 


बान्द्रा टर्मिनस जोधपुर ट्रेन का रूट बदला गया है. , 


कोयम्बटूर हिसार ट्रेन का रूट बदला गया है. , 


भुज बरेली ट्रेन का रूट बदला गया है. और 


दादर लालगढ ट्रेन का रूट बदला गया है.  


यह भी पढ़ें: एमपी में मजदूर को मिला 80 लाख का हीरा, जानें ऐसे मिले खजाने पर किसका होता है हक