Northern Railway Special Train News: त्योहारों पर चल रही सीट की मारामारी से हजारों लोग परेशान हैं. कंफर्म टिकट न मिल पाने के कारण घर तक पहुंचने में परेशानी दिख रही है. सीट न मिलन के चलते लंबी दूरी तक कैसे सफर किया जाए. यह चिंता लोगों को सताने लगी है. क्योंकि हजारों लोगों की टिकटें कंफर्म होने की जगह वेटिंग लिस्ट में शामिल हो गई हैं. ट्रेन चलने के दौरान यह वेटिंग लिस्ट कंफर्म होगी या नहीं. इसीलिए अन्य विकल्प भी तलाशे जाने लगे हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railway) यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. जी हां, उत्तर रेलवे 16 स्पेशल ट्रेनों का संचालन सिर्फ त्योहारों के मौके पर करेगा. जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है. अगर आप भी कंफर्म टिकट चाहते हैं तो तुरंत ऑनलाइन या रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुक करा लें. अभी इन ट्रेनों में अधिकांश बर्थ खाली चल रही हैं.
यह है सभी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
गाड़ी संख्या कहां से कहां तक समय दिन तारीख
01671 आनंद बिहार ट.- उधमपुर 23.00 सोम-गुरुवार 03 अक्टूबर से 10 नवंबर
01672 उधमपुर-आनंदबिहार 22.10 मंगल-शुक्रवार 04 अक्टूबर से 11 नवंबर
01654 वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी 23.20 रविवार 02 अक्टूबर से 13 नवंबर
01653 वाराणसी – वैष्णो देवी कटरा 06.15 मंगलवार 04 अक्टूबर से 15 नवंबर
01674 दिल्ली जं. – वाराणसी 23.00 मंगल,शुक्र,रवि 18 अक्टूबर से 11 नवंबर
01673 वाराणसी – दिल्ली जं. 18.30 बुद्ध,शनि,सोम 19 अक्टूबर से 12 नवंबर
04490 निजामुद्दीन-लखनऊ 21.45 सोमवार 03 अक्टूबर से 07 नवंबर
04489 लखनऊ-निजामुद्दीन 19.05 मंगलवार 04 अक्टूबर से 08 नवंबर
01633 नई दिल्ली-उधमपुर 23.30 बुद्ध,शुक्र,रवि 30 सितंबर से 11 नवंबर
01634 उधमपुर-नई दिल्ली 21.40 गुरु,शनि,सोम 01 अक्टूबर से 12 नवंबर
04249 वाराणसी-आनंद बिहार ट. 19.30 मंगलवार 04 अक्टूबर से 08 नवंबर
04250 आनंद बिहार ट.- वाराणसी 18.15 बुधवार 15 अक्टूबर से 09 नवंबर
82315 कोलकाता-हरिद्वार 11.25 शनिवार सिर्फ 01 अक्टूबर 2022
82316 हरिद्वार-कोलकाता 20.30 रविवार सिर्फ 02 अक्टूबर 2022
03169 कोलकाता-हरिद्वार 11.25 शनिवार 08 अक्टूबर से 12 नवंबर
03170 हरिद्वार-कोलकाता 20.30 रविवार 09 अक्टूबर से 13 नवंबर
यह भी पढ़ें
Indian Railway: नवरात्र में ट्रेन के अंदर मिलेगी व्रत की थाली, इस तरह होगी बुकिंग