Hyderabad To Bihar Train Seat Availability: अगर आप हैदराबाद से बिहार तक छठ पूजा पर ट्रेन की खोज कर रहे हैं तो आपकी मेहनत बेकार रहेगी. क्योंकि पहले तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि इस रूट पर सिर्फ एक ही ट्रेन चलती है. जबकि त्योहार के चलते इस ट्रेन में अधिकांश सीट पहले से ही बुक हो गई हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे हैदराबाद से बिहार तक का सफर पूरा कर सकते हैं. हैदराबाद के बिहार तक पहुंचने की संभावना से लेकर ट्रेन की जानकारी और उसके कोच के बर्थ स्टेटस के बारे में नीचे बता रहे हैं.
यह है ट्रेनों की स्थिति
- 12791 सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- यह ट्रेन प्रतिदिन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से बिहार के दानापुर रेलवे स्टेशन तक चलती है. अक्टूबर के पूरे महीने में इसके स्लीपर कोच में सभी बर्थ पहले से ही बुक हैं. महत्वपूर्ण दिनों में इसकी वेटिंग 200 से 250 तक पहुंच गई है. थर्ड एसी और सेकेंड एसी में भी यही हाल हैं.
- 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस- यह ट्रेन हर गुरुवार को हैदराबाद डेकन रेलवे स्टेशन से बिहार के रक्सौल रेलवे स्टेशन के लिए चलती है. इस ट्रेन के स्लीपर कोच में 15 सितंबर से लेकर 27 अक्टूबर तक वेटिंग लिस्ट बनी हुई है.
- 12791 सिकंदराबाद दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- यह ट्रेन सिकंदराबाद जंक्शन से बिहार के दानापुर रेलवे स्टेशन सातों दिन चलती है. इसका स्लीपर कोच पूरे अक्टूबर के लिए बुक है. आलम यह है कि कई यात्री अभी भी वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं. थर्ड एसी व सेकेंड एसी कोच में भी यही हाल है.
इनके अलावा अन्य ट्रेनों में नहीं है कंफर्ट सीट
हैदराबाद के अलावा आसपास के विभिन्न हिस्सों से बिहार के लिए कई ट्रेनें चलती हैं. लेकिन इन ट्रेनों में कोई टिकट उपलब्ध नहीं है. स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के सभी कोच फुल भरे हुए हैं. इस कारण इन ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल है.
तत्काल टिकट है आखिरी उपाय
अगर आप छठ पूजा या दीपावली के आसपास किसी ट्रेन में कंफर्म टिकट चाहते हैं तो तत्काल टिकट ही आपका अंतिम समाधान है. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. लगभग 1500 किलोमीटर की यह यात्रा अब सिर्फ जुगाड़ से ही संभव है. इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एक दिन पहले बुक करें तत्काल टिकट
रेलवे यात्रियों को कंफर्म टिकट के साथ-साथ तत्काल टिकट की भी सुविधा देता है. इसके लिए यह जरूरी होता है कि प्रारंभिक स्टेशन से ट्रेन रवानगी के एक दिन पहले तत्काल टिकट काउंटर से टिकट करवानी होगी. यह तत्काल टिकट ऑनलाइन भी मिल जाती है. एसी क्लास के लिए सुबह दस बजे और नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे तत्काल टिकट काउंटर खुलता है. यह नियम वेबसाइट पर भी लागू होता है.
इस तरह कर सकते हैं तत्काल टिकट की बुकिंग
तत्काल टिकट बुक कराने के दो माध्यम है. एक ऑनलाइन और दूसरा रेलवे स्टेशन का तत्काल टिकट काउंटर. तत्काल टिकट काउंटर पर सुबह दस बजे एसी और 11 बजे नॉन एसी क्लास की टिकटें बुक होती हैं. अगर आप यह पढ़कर दस बजे जाकर तत्काल टिकट लेने की सोच रहे हैं तो यह गलत है. क्योंकि आप दस बजे पहुंच तो जाएंगे, लेकिन आपको तत्काल टिकट के मामले में निराशा हाथ लगेगी. क्योंकि मिनटों में तत्काल टिकट का कोटा फुल हो जाता है और लंबी लाइन में पीछे लगे लोग खड़े ही रह जाते हैं. अगर तत्काल टिकट कराना चाहते हैं तो कोशिश करें सुबह-सुबह ही काउंटर पर पहुंचकर लाइन लगा लें. सुबह काउंटर खुलने से पहले तत्काल टिकट का फार्म भरकर रखें. यात्रा के शुल्क की राशि कैश में रखें. त्योहारों के समय चुनिंदा ट्रेनों में तो पंक्ति में आगे लगे लोग ही तत्काल टिकट का लाभ ले पाते हैं. क्योंकि ऐसी लाइनें हर स्टेशन पर लगती हैं. यात्रियों की संख्या अधिक और सीट कम होने पर ट्रेन में तत्काल का कोटा जल्दी भर जाता है.
ऐसे ऑनलाइन होती है बुकिंग
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकट काउंटर खुलने से दस मिनट पहले लॉग इन कर के तैयार बैठ जाएं. अगले चरण में यात्रा का शुरुआती स्टेशन और गंतव्य स्टेशन की डिटेल भरें. जिस दिन की टिकट करानी है, वह तारीख डा दें. इसको इसको सबमिट करने के बाद ट्रेनों की लिस्ट सामन आएगी. ट्रेन चुनने से पहले तत्काल कोटा और कोच की श्रेणी सलेक्ट करनी होती है. Book Now पर क्लिक करके यात्रियों की डिटेल भर दीजिए. कैप्चा कोड भरकर भुगतान कर सकते हैं. भुगतान का मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिकार्ड, वॉलेट या इंटरनेट बैंकिंग माध्यम चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें