Ajmer Darbhanga Special Train: राजस्थान-यूपी-बिहार के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. सीता माता की जन्मस्थली से लेकर मथुरा-वृंदावन और राजस्थान के अजमेर की धार्मिक यात्रा अब आप 1 दिसंबर तक कर सकते हैं. क्योंकि पूर्व मध्य रेलवे ने अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन की सेवा एक दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है. इसके साथ ही अब इसके फेरे में भी इजाफा कर दिया गया है. इससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. इसके अलावा इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 04 कोच जोड़े गए हैं.
धार्मिक यात्रा के चलते यात्रियों की थी डिमांड
समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन से लेकर अजमेर तक चलने वाली दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन कई धार्मिक स्थल तक की पहुंच रखती है. सीतामणी स्टेशन रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर माता सीता की जन्मस्थली है. इसे जानकी मंदिर के नाम से भी जानते हैं. इसी रूट के मथुरा रेलवे स्टेशन के पास श्रीकृष्ण जन्म स्थली, बरसाना, नंदगांव, वृंदावन आदि तीर्थ मौजूद हैं. जबकि अजमेर शरीफ दरगाह भी आस्था का प्रमुख केंद्र हैं.
इन सभी धार्मिक स्थलों पर पूरे देश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. जानकी मंदिर में जहां माता सीता के दर्शन मिलते हैं. वहीं मथुरा-वृंदावन में ब्रज की छपि मिलती हैं. यहां मौजूद हजारों मंदिरों में पूजा-पाठ, अनुष्ठान और धार्मिक उत्सव आयोजित होते हैं. अजमेर शरीफ दरगाह को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह भी कहते हैं. यहां मुस्लिम के साथ-साथ भारी संख्या में हिंदू, जैन और विभिन्न धर्मों के लोग चादर चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं. इस कारण इस ट्रेन का संचालन बढ़ाने के लिए यात्री डिमांड कर रहे थे. यह ट्रेन 20 जुलाई से चल रही थी.
यह है ट्रेन का टाइम शेड्यूल
05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन बुधवार को चलती है. जो अब 30 नवंबर 2022 तक चलती रहेगी. हर बुधवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर सवा बजे चलेगी. जो गुरुवार रात दस बजकर 05 मिनट पर अजमेर पहुंचती है.
05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन – यह ट्रेन गुरुवार को चलती है. यह ट्रेन 01 दिसंबर तक चलती रहेगी. हर गुरुवार को अजमेर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रात 11.25 बजे चलेगी. जो शनिवार सुबह 05.50 बजे अजमेर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें
Indian Railway: ट्रेन में कितनी तरह के कोच होते हैं? इनमें क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं?
RailMadad App: सफर के दौरान कोई भी परेशानी है तो डाउनलोड करें रेल मदद एप, बहुत काम आएगा