Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने त्योहार के मौके पर यात्रा के लिए उमड़ रही भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन तक चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन अब नवंबर के पहले सप्ताह तक कर दिया है. यह ट्रेन सितंबर के आखिरी तक ही चलनी थी. रेलवे ने आधिकारिक घोषणा कर इस ट्रेन के संचालन की टाइमिंग जारी की है. यह ट्रेन 05 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर तक कुल 12 फेरे लगाएगी.
दीपावली और छठ पूजा जैसे मौके पर यात्रियों की भीड़ रेल में सफर करने के लिए उमड़ेगी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी से ही अक्टूबर महीने की अधिकांश ट्रेनों में सारी सीटें बुक हो गई हैं. लोग रिजर्वेशन के लिए परेशान हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आरएसी या वेटिंग लिस्ट में जगह मिल रही है. ट्रेनों के इस दवाब को कम करने और अधिक से अधिक कमाई करने के उद्देश्य से अब रेलवे ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त संचालन की घोषणा कर दी है. झांसी से 01922 ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 09 दिसंबर तक चचलेगी. जबकि पुणे की तरङ से 01921 ट्रेन हर गुरुवार को 10 नवंबर तक चलेगी. इस ट्रेन की टाइमिंग नीचे दी जा रही है.
01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन की टाइमिंग
यह ट्रेन बुधवार दोपहर 12.50 बजे झांसी रेलवे स्टेशन से चलेगी. जो ललितपुर से 13.55, बीना से 15.4, विदिशा से 16.42, भोपाल से 17.40, होशंगाबाद से 18.59, इटारसी से 19.30, खंडवा से 22.23, भूसावल से 00.15, मनमाड़ से 04.00, कोपरगांव से 05.00, अहमदनगर से 06.55, दौंड कॉर्ड लाइन 10.05 बजे रवाना होगी. जिसके बाद 11.35 बजे पुणे रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी.
01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट ट्रेन की टाइमिंग
यह ट्रेन हर गुरुवार को दोपहर 15.15 बजे पुणे रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. जो दौंड कॉर्ड लाइन से 16.15, अहमदनगर से 17.20, कोपरगांव से 19.00, मनमाड़ से 20.20, भूसावल से 22.45, खंडवा से 00.40, इटारसी से 03.10, होशंगाबाद से 03.30, भोपाल से 05.00, विदिशा से 05.42, बीना से 07.10, ललितपुर से 08.07 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन 09.35 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें