Lokmanya Tilak Kanpur Central Superfast Special Train: रेलवे प्रशासन ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस और उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि बढ़ा दी है. दोनों तरफ से इस ट्रेन के 8-8 फेरे बढ़ाए गए हैं. ऐसे में यह ट्रेन अब नवंबर महीने तक चलती रहेगी.
इस गाड़ी में 02 एसएलआरडी, 05 जनरल कोच, 08 स्लीपर कोच, 08 थर्ड एसी कोच और 01 सेकेंड एसी कोच उपलब्ध हैं. त्योहार के समय पर इस ट्रेन का संचालन जारी रखना यात्रियों के लिए सहूलियत भरा कदम है. क्योंकि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों पर रेलवे कि अधिकांश सीटें बुक हो गई हैं. ऐसे में कंफर्म टिकट न मिलने से परेशान लोगों को यह ट्रेन राहत प्रदान करेगी.
यह रही ट्रेन की टाइमिंग
04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन कानपुर से 15.45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 16.47 पर फतेपुर, 18.15 पर प्रयागराज, 20.10 पर मानिकपुर, 21.10 बजे सतना, 22.22 बजे कटनी, 23.40 बजे जबलपुर, 03.35 बजे इटारसी, 06.15 बजे खंडवा, 08.05 बजे भुसावल और 12 बजे इगतपुरी रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ेगी. जो 14.55 बजे लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी. जबकि 04152 लोकमान्य तिलक-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से शाम 17.15 बजे कानपुर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन 19.35 बजे इगतपुरी, 23.00 बजे भुसावल, खंडवा को पास करते हुए 02.55 बजे इटारसी, 06.15 बजे जबलपुर, 07.25 बजे कटनी, 08.40 बजे सतना, मानिकपुर पास करते हुए 14.40 बजे प्रयागराज और 14.05 बजे फतेपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन 15.25 बे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
इन तारीखों में चलेगी ट्रेन
कानपुर सेंट्रल की तरफ से गाड़ी संख्या 04151 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 07 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनस की तरफ से गाड़ी संख्या 04152 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 08 अक्टूबर से लेकर 26 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी. इसकी आधिकारिक जानकारी उत्तर मध्य रेलवे ने दी है.
यह भी पढ़ें