बच्चों को आर्थिक रूप से कितना मजबूत करेगी एनपीएस वात्सल्य योजना, इससे पैरेंट्स को में कितना फायदा?
NPS Vatsalya Yojana: किस तरह ले सकते हैं एनपीएस वात्सल्य योजना का लाभ और कैसे इसमें निवेश करके बचाया जा सकता है. टैक्स इसके लिए क्या है प्रावधान. चलिए आपको बताते हैं.
NPS Vatsalya Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाईं जाती हैं. जिससे देश के जरूरत मंद नागरिक लाभान्वित होते हैं. अब लोगों के भविष्य को देखते हुए भारत सरकार ने उनके लिए पेंशन की व्यवस्था करने के लिए एनपीएस यानी नेशनल पेंशन सिस्टम स्कीम चलाई. जिसमें लाभ लेके सभी कर्मचारी अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें. तो वहीं साल 2024 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना का भी ऐलान कर दिया
एनपीएस वात्सल्य योजना बच्चों के लिए लाई गई है. इस योजना के तहत बच्चों के लिए अच्छा खासा फंड जमा किया जा सकता है. जिससे उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है. तो इसमें टैक्स की बचत भी हो सकती है. किस तरह ले सकते हैं एनपीएस वात्सल्य योजना का लाभ चलिए आपको बताते हैं.
क्या है एनपीएस वात्सल्य योजना?
एनपीएस वात्सल्य योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई नाबालिकों के लिए एक भविष्य के लिए एक बचत योजना के तहत देखा जा सकता है. इस योजना में 18 साल तक के बच्चों के लिए खाते खोले जा सकते हैं. जिसमें उनके माता पिता या अभिभावकों को निवेश करना होता है. लेकिन जैसे ही बच्चे 18 साल के हो जाते हैं. यह एनपीएस वात्सल्य योजना अपने आप ही बॉय डिफाल्ट रेगुलर एनपीएस योजना में तब्दील हो जाती है.
नाबालिक बच्चों के नाम पर इस योजना में खाता खोलने से उन्हें कम उम्र में ही फाइनेंस मैनेजमेंट के बारे में सीख मिल जाती है. इसके साथ ही उनके भविष्य के लिए एक अच्छा खासा फंड भी इकट्ठा हो जाता है. और साथ ही वह आगे चलकर के भी इस योजना में निवेश करके पेंशन फंड भी इकट्ठा कर सकते हैं. वहीं सरकार द्वारा अब एनपीएस स्कीम में एंपलॉयर का कॉन्ट्रिब्यूशन भी अब 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया गया है.
1.50 लाख तक बचा सकते हैं टैक्स
नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस योजना के तहत निवेश करने पर कर्मचारियों को टैक्स में भी छूट दी जाती है. इसमें इनकम टैक्स की धारा 80 CCD (1) के जरिए सैलरी के 10% तक कर कटौती और धारा 80 CCE के तहत 1.50 लाख रुपये की कुल छूट का दिये जाने का प्रावधान है. तो वहीं इसके अलावा आपको धारा 80 CCD (1 B) के तहत धारा 80 CCE के तहत कुल 1.50 लाख रुपये के अतिरिक्त आपको 50,000 रुपये तक की टैक्स कटौती में छूट मिलती है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में भी व्हाट्सऐप हर तरह से करेगा आपकी मदद, बस इस नंबर पर करना होगा मैसेज