वात्सल्य योजना में कैसे खुलेगा खाता, कब निकाल सकते हैं पैसा और कितना रिटर्न- हर सवाल का जवाब
NPS Vatsalya Yojana: वात्सल्य स्कीम में बच्चों के नाम पर खाता खोला जाता है और निवेश किया जाता है. चलिए आपको बता दें कैसे खोला जाता है वात्सल्य योजना में खाता और कितना मिलता है इसमें रिटर्न.
NPS Vatsalya Yojana: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. इनमें अलग-अलग तबकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. लोगों को नौकरी करते वक्त अपने रिटायरमेंट की चिंता होती है, इसके लिए वह पहले से ही काफी फंड इकट्ठा करते है. और इसके लिए अलग-अलग योजनाओं में निवेश करते हैं. भारत सरकार ने लोगों को हितों को देखते हुए अपने पेंशन की व्यवस्था करने के लिए एनपीएस योजना शुरू की हैं.
लेकिन अब सरकार ने इस स्कीम के एक और प्रारूप को इस साल बजट में ऐलान किया था. इसका नाम था एनपीएस वात्सल्य योजना. जो बच्चों के लिए है. इस स्कीम में बच्चों के नाम पर खाता खोला जाता है और निवेश किया जाता है. चलिए आपको बता दें कैसे खोला जाता है वत्सल योजना में खाता और कितना मिलता है इसमें रिटर्न.
इस तरह खोले एनपीएस वात्सल्य अकाउंट
एनपीएस वात्सल्य योजना बच्चों को भविष्य में सेविंग्स को लेकर जागरूक करने के लिए और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लाई गई है. इस योजना में बच्चों के नाम पर वात्सल्य खाता खोला जा सकता है. जो कि मैच्योर होने के बाद एनपीएस अकाउंट में तब्दील हो जाएगा. किसी भी बच्चे के माता-पिता बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर या फिर ऑनलाइन अपने बच्चों का एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोल सकते हैं.
इसमें इन्वेस्टमेंट की मिनिमम राशि हजार रुपए है. योजना में पैसे जमा करने पर कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है. जिससे बच्चों के भविष्य के लिए अच्छा खासा फंड इकट्ठा हो सकता है. और जब बच्चा 18 साल का हो जाता है. तो यह खाता ऑटोमेटिक ही एनपीएस खाते में तब्दील हो जाता है.
यह भी पढ़ें: कैसे पता करें आयुष्मान कार्ड में कितने लाख तक का इलाज करवा चुके हैं आप, ये है तरीका
इतनी बार निकाल सकते है पैसे
एनपीएस वत्सल योजना में आप इन्वेस्टमेंट करने के बाद जरूरत पर आप पैसे निकाल भी सकते हैं. योजना के नियमों के मुताबिक इसमें 3 साल तक लाॅक इन पीरियड रहता है. इसके बाद आप पढ़ाई के लिए या किसी बीमारी के इलाज के लिए या किसी विकलांगता की सिचुएशन में 25 फ़ीसदी तक जमा राशि निकाल सकते हैं. लेकिन आप सिर्फ तीन बार ही पैसे निकाल सकते हैं. अगर स्कीम में आपका निवेश 2.5 लख रुपए से ज्यादा है तो फिर आप 20% तक रकम निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वेटिंग टिकट को लेकर बदल गया है ये नियम, इस एक गलती से भरना पड़ेगा दोगुना जुर्माना
योजना में मिल सकता है इतना रिटर्न
एनपीएस वत्सल योजना में आपको सालाना ऐवरेज 14% का रिटर्न मिलता है. इसमें अगर आप तीन साल के बच्चे के लिए हर महीने 10,000 रुपये 15 साल तक के लिए 14% के रिटर्न पर निवेश करते हैं. तो 15 सालों में लगभग 60.57 लाख रुपये तक का फंड इकट्ठा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: UPI ऐप में पैसा भेजने की कैसे बढ़ेगी लिमिट, जानें इसके लिए लोगों को क्या करना होगा