आखिर क्या है सरकार की वात्सल्य स्कीम? जानें कैसे लाखों की सेविंग कर सकते हैं आप
NPS Vatsalya Yojana: भारत की नेशनल पेंशन स्कीम में काफी लोग निवेश करते हैं. तो वहीं अब एनपीएस वात्सल्य योजना भी शुरू की गई है. किस तरह उठाया जाता है इस योजना में लाभ चलिए आपको बताते हैं.
NPS Vatsalya Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अलग-अलग तरह की योजनाएं लाई जाती है. आज कल के दौर में लोग सेविंग्स को लेकर के भी काफी जागरूक होते हैं काफी सजग होते हैं. इसके साथ ही लोग जाॅब के दौरान ही अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग भी कर लेते हैं.
लोग जॉब के वक्त ही कई ऐसी योजनाओं में निवेश करते हैं जहां रिटायरमेंट के वक्त उन्हें अच्छा खासा पैसा मिल सके. इसके लिए भारत सरकार भी कई योजनाएं चलाती है. पेंशन के लिए भारत की एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम में काफी लोग निवेश करते हैं. तो वहीं अब एनपीएस वात्सल्य योजना भी शुरू की गई है. किस तरह उठाया जाता है इस योजना में लाभ चलिए आपको बताते हैं.
क्या है वात्सल्य योजना?
25 जुलाई को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में 2024 का बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री ने एक नई योजना एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू करने का भी ऐलान किया. तभी से लोगों के मन में सवाल आ रहा है. आखिर क्या है यह वात्सल्य योजना किस तरह उठाया जा सकता है इस योजना का लाभ. यह योजना नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस के तहत लाई गई है.
यह स्कीम नाबालिकों के लिए लाई गई है. नाबालिकों के माता-पिता या अभिभावक अपने बेटे बेटियों के नाम पर इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. उनके रिटायरमेंट फंड को मजबूत कर सकते हैं. इस स्कीम में बच्चों के नाम पर माता-पिता जो एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत अकाउंट खोलते हैं. 18 साल के बाद वह अकाउंट एनपीएस अकाउंट में बदल जाता है.
कौन ले सकता है इस स्कीम का लाभ?
एनपीएस वात्सल्य योजना में आवेदन करने के लिए एनआरआई, ओसीआई और भारतीय नागरिकता प्राप्त सभी माता-पिता और अभिभावक पात्र हैं. यह सभी अपने नाबालिक बच्चों के एनपीएस वात्सल्य खाते खोल सकते हैं. इस योजना के तहत जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा तो उसका एनपीएस वात्सल्य अकाउंट एनपीएस अकाउंट में बदल जाएगा. योजना के तहत बच्चे के 18 साल के होने से पहले तक माता-पिता या अभिभावकों को इसमें नियमित रूप से निवेश करना होगा.
कैसे करें आवेदन?
भारत सरकार द्वारा फिलहाल एनपीएस वात्सल्य योजना में खाता खोलने के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है. लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि एनपीएस की आधिकारिक वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html# के जरिए ही वात्सल्य योजना में भी आवेदन किया जा सकता है. तो इसके साथ ही बैंक द्वारा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी इय योजना में आवेदन करने का ऑप्शन दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं, तो बिना इस बैग के नहीं मिलेगी एंट्री, जानें क्या है ये नियम